एल्युमीनियम एवं ताम्र उद्योग

Total Questions: 7

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

Correct Answer: (a) बाल्को -रायपुर
Solution:भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड की छत्तीसगढ़ के तत्कालीन 'बिलासपुर (वर्तमान कोरबा) जिले में स्थित एल्युमिनियम एवं एल्युमिना है।

हिंदुस्तान एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (वर्तमान- Hindalco Indus- tries Ltd.) की उ. प्र. के सोनभद्र जिले में पिपरी गांव (रेनुकूट) में स्थित एल्युमीनियम एवं एल्युमिना संयंत्र है।

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड का रजिस्टर्ड ऑफिस भुवनेश्वर (ओडिशा) में स्थित है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कॉपर इकाई राजस्थान के खेतड़ी (खेत्री) में स्थित है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) मद्रास एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (MALCO) - चेन्नई
Solution:मद्रास एल्युमीनियम कंपनी (MALCO) मेदूर, सलेम जिला (तमिलनाडु) में अवस्थित है, न कि चेन्नई में। अन्य सभी विकल्प सही सुमेलित हैं। वर्तमान में INDAL विलय के पश्चात हिंडालको का भाग बन गया है।

3. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

सूची-I(एल्युमीनियम कंपनी) सूची-II(अवस्थिति)
A. बाल्को 1. हीराकुड
B. हिंडालको 2. कोरबा
C. इंडियन एल्युमीनियम 3. कोरापुट
D. नेशनल एल्युमीनियम 4. रेनुकूट

 

A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 3 4

 

Correct Answer: (b)
Solution:भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO-Bharat Alumini- um Company Limited) की स्थापना 1965 में की गई थी। इसकी एल्युमिनियम एवं एल्युमिना संयंत्र कोरबा (छत्तीसगढ़) में है। हिंडालको (HINDALCO) कंपनी का एल्युमीनियम एवं एल्युमिना उत्पादन संयंत्र उत्तर प्रदेश के रेनुकूट (सोनभद्र) में स्थापित किया गया था। इंडियन एल्युमीनियम कंपनी लि. (INDAL) की दो एल्युमीनियम इकाइयां थीं। पहली हीराकुड (ओडिशा) और दूसरी अलुपुरम (केरल) में स्थापित थीं। वर्ष 2004 में INDAL का विलय हिंडालको द्वारा कर लिया गया। यह विलय वर्ष 2005 में पूर्ण हुआ। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) की 22.75 लाख टन प्रति वर्ष की मौजूदा स्थापित क्षमता की एल्युमिना रिफाइनरी इकाई की स्थापना ओडिशा के कोरापुट जिल के दमनजोड़ी में की गई है।

4. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

सूची-I(एल्युमीनियम संयंत्र) सूची-II(राज्य)
A. अलुपुरम 1. छत्तीसगढ़
B. अंगुल 2. केरल
C. बेलगाम 3. ओडिशा
D. कोरबा 4. कर्नाटक

 

A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 4 2
(d) 2 1 3 4

 

Correct Answer: (b)
Solution:दिए गए एल्युमीनियम संयंत्र और उनसे संबंधित राज्यों का सुमेलन निम्नानुसार है-
(एल्युमीनियम / एल्युमिना संयंत्र) (राज्य)
अलुपुरम केरल
अंगुल ओडिशा
बेलगाम (बेलागावी) कर्नाटक
कोरबा छत्तीसगढ़

5. निम्नलिखित स्थानों में कहां तांबा उद्योग स्थापित है? [60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) खेतड़ी
Solution:खेतड़ी, राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित है। यह तांबा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। यहां तांबे की खदानें पाई जाती हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधीन यहां कॉपर प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जबकि तारापुर परमाणु ऊर्जा, टीटागढ़ कागज उद्योग तथा रांची इंजीनियरिंग उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

6. छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) एल्युमीनियम उद्योग के कारण
Solution:भारत एल्युमीनियम कंपनी लि. (BALCO) कोरबा में स्थित है। इसलिए कोरबा एल्युमीनियम एवं एल्युमिना उद्योग के कारण महत्वपूर्ण है।

7. कौन-सी कंपनी एल्युमीनियम नहीं बनाती ? [Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) टेल्को (TELCO)
Solution:टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी (TELCO), जिसे वर्तमान समय में 'टाटा मोटर्स' (Tata Motors) के नाम से जाना जाता है, मुख्यतः ऑटोमोबाइल एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करती है। शेष सभी एल्युमीनियम कंपनियां हैं।