ओज़ोन परत (ओज़ोन परत क्षरण )

Total Questions: 16

1. निम्न में से किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) स्ट्रेटोस्फीयर में
Solution:वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल या ट्रोपोस्फीयर कहा जाता है। इसके ऊपर क्रमशः स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल), मेसोस्फीयर (मध्यमंडल), थर्मोस्फीयर, आयनोस्फीयर तथा एक्सोस्फीयर (बहिर्मंडल) आते हैं। ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता स्ट्रेटोस्फीयर (समतापमंडल) में मिलती है।

2. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) 20 किलोमीटर
Solution:ओजोन परत का मुख्य भाग समतापमंडल में मुख्यतः पृथ्वी की सतह से 15 से 30 किमी. की ऊंचाई के मध्य पाया जाता है। पृथ्वी के ऊपर इसकी सघनता मौसम एवं अन्य भौगोलिक कारकों पर निर्भर करती है।

3. ओजोन परत मुख्यतः कहां पाई जाती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) समतापमंडल में
Solution:ओजोन परत का मुख्य भाग समतापमंडल में मुख्यतः पृथ्वी की सतह से 15 से 30 किमी. की ऊंचाई के मध्य पाया जाता है। पृथ्वी के ऊपर इसकी सघनता मौसम एवं अन्य भौगोलिक कारकों पर निर्भर करती है।

4. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन-सी है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) क्षोभमंडल
Solution:वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल (Troposphere) कहा जाता है। इसकी ऊंचाई विषुवत रेखा पर 18 से 20 किमी. होती है, जबकि ध्रुवों पर अपेक्षाकृत कम होती है। इसके ऊपर क्रमशः समतापमंडल, मध्यमंडल, तापमंडल, आयनमंडल और बहिर्मंडल आते हैं। मौसम की प्रायः सभी घटनाएं जिनमें बादल, ओला, कुहरा, तुषार, मेघ गर्जन, आंधी, तूफान आदि सम्मिलित हैं, क्षोभमंडल में घटित होती है।

5. निम्नांकित में से कौन-सी परत सम मण्डल में सम्मिलित नहीं है? [Uttarakhand P.C.S.(Pre) 2021]

Correct Answer: (a) आयन मण्डल
Solution:सममंडल (Homosphere) रासायनिक संघटन में एकसमानता की विशेषता रखता है। इसके अंतर्गत तीन परतें क्षोभमंडल, मध्य मंडल तथा समताप मंडल शामिल हैं, जबकि आयन मंडल इसमें सम्मिलित नहीं है।

6. समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा
Solution:समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा विनियमित किया जाता है। ओजोन परत की मोटाई मौसम के हिसाब से बदलती रहती है। बसंत ऋतु में इसकी मोटाई सबसे ज्यादा होती है तथा वर्षा ऋतु में सबसे कम रहती है। ध्यातव्य है, कि ओजोन परत को डॉबसन इकाई (Dobson Unit-DU) में मापा जाता है। 1 डॉबसन यूनिट 0°C तथा 1 atm दाब पर, शुद्ध ओजोन की 0.01 मिमी. की मोटाई के बराबर होती है। सामान्य तापमान और दबाव की स्थिति मे ओजोन परत की मोटाई समतापमंडल में 2 से 5 मिमी. होती है और इसकी सांद्रता मौसम, दिन के घंटे और स्थान के आधार पर भिन्न होती है।

7. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है? [U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) ओजोन
Solution:समतापमंडल (Stratosphere) में ओजोन का निर्माण मुख्यतः पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) द्वारा होता है। यह संपूर्ण क्रिया दो चरणों में संपन्न होती है। पहले चरण के अंतर्गत सूर्य के प्रकाश में उपस्थित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें ऑक्सीजन अणु (02) पर प्रहार कर उसे दो परमाणुओं में तोड़ती हैं। दूसरे चरण में प्रत्येक ऑक्सीजन परमाणु, ऑक्सीजन अणु से क्रिया करके ओजोन (03) का निर्माण करता है। यह क्रिया निरंतर तब तक चलती रहती है, जब तक समतापमंडल में पराबैंगनी किरणें उपस्थित रहती हैं।

8. पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करने वाली 'ओजोन परत' किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित है? [U.P.P.C.S.(Pre) 2023]

Correct Answer: (c) समताप मंडल
Solution:समतापमंडल (Stratosphere) में ओजोन का निर्माण मुख्यतः पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) द्वारा होता है। यह संपूर्ण क्रिया दो चरणों में संपन्न होती है। पहले चरण के अंतर्गत सूर्य के प्रकाश में उपस्थित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें ऑक्सीजन अणु (02) पर प्रहार कर उसे दो परमाणुओं में तोड़ती हैं। दूसरे चरण में प्रत्येक ऑक्सीजन परमाणु, ऑक्सीजन अणु से क्रिया करके ओजोन (03) का निर्माण करता है। यह क्रिया निरंतर तब तक चलती रहती है, जब तक समतापमंडल में पराबैंगनी किरणें उपस्थित रहती हैं।

9. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्नलिखित विकिरण अवशोषित किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) पराबैंगनी
Solution:ओजोन (03) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।

10. ओज़ोन बायोस्फीयर को बचाती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) अल्ट्रावायलेट किरणों से
Solution:ओजोन (03) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।