Correct Answer: (d) क्षोभमंडल
Solution:वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्षोभमंडल (Troposphere) कहा जाता है। इसकी ऊंचाई विषुवत रेखा पर 18 से 20 किमी. होती है, जबकि ध्रुवों पर अपेक्षाकृत कम होती है। इसके ऊपर क्रमशः समतापमंडल, मध्यमंडल, तापमंडल, आयनमंडल और बहिर्मंडल आते हैं। मौसम की प्रायः सभी घटनाएं जिनमें बादल, ओला, कुहरा, तुषार, मेघ गर्जन, आंधी, तूफान आदि सम्मिलित हैं, क्षोभमंडल में घटित होती है।