ओज़ोन परत क्षरण

Total Questions: 15

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ओजोन परत की क्षीणता के लिए उत्तरदायी नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

Correct Answer: (b) विलायक के रूप में प्रयुक्त मेथिल क्लोरोफार्म
Solution:वायुमंडल में विद्यमान ओजोन परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकने का कार्य करती है। इससे पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा होती है। ओजोन परत की क्षीणता के लिए उत्तरदायी गैसें हैं- सीएफसी, हैलोजन्स, नाइट्रस ऑक्साइड, ट्राइक्लोरोइथिलीन, हैलोन-1211, 1301 इत्यादि।

2. निम्न ग्रीन हाउस गैसों में से ऐसी कौन है, जिसके द्वारा ट्रोपोस्फीयर में ओजोन प्रदूषण नहीं होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
Solution:ट्रोपोस्फीयर में ओजोन प्रदूषण के लिए उत्तरदायी ग्रीन हाउस गैसें हैं- जलवाष्प, कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, ओजोन, नाइट्रस ऑक्साइड तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बन।

3. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) अंटार्कटिका के ऊपर
Solution:ओजोन छिद्र का सर्वाधिक निर्माण अंटार्कटिका (दक्षिणी ध्रुव में) के ऊपर पाया गया है।

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। क्लोरोफ्लोरोकार्बन, जो ओज़ोन ह्रासक पदार्थों के रूप में चर्चित हैं, उनका प्रयोग [I.A.S. (Pre) 2012]

1. सुघट्य फोम के निर्माण में होता है।

2. ट्यूबलेस टायरों के निर्माण में होता है।

3. कुछ विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक अवयवों की सफाई करने में होता है।

4. ऐरोसॉल कैन में दाबकारी एजेंट के रूप में होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (c) केवल 1, 3 और 4
Solution:1960 के दशक से रेफ्रिजरेटरों, एयरकंडीशनरों, स्प्रे कैस, विलायकों, फोम के निर्माण, दाबीकृत प्रसाधनों, उद्योगों में सूक्ष्म मार्जन कार्यों, इलेक्ट्रॉनिक अवयवों की सफाई करने एवं अन्य अनुप्रयोगों में क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उपयोग बढ़ता जा रहा है।

5. अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है। [I.A.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
Solution:ध्रुवीय समतापमंडलीय बादलों में उपस्थित नाइट्रिक अम्ल, क्लोरोफ्लोरोकार्बनों से अभिक्रिया कर क्लोरीन का निर्माण करता है, जो कि ओजोन परत के प्रकाश-रासायनिक विनाश के लिए उत्तरदायी है। चूंकि ध्रुवीय समतापमंडलीय बादल ऐसा माध्यम है, जहां क्लोरीन यौगिक ओजोन परत का विनाश करने वाले क्लोरीन कणों में परिवर्तित हो जाते हैं, अतः ओजोन परत में छिद्र का निर्माण करने में इनकी उपस्थिति आवश्यक है।

6. फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) मेफ्रोन
Solution:फ्रिजों में प्रशीतक के रूप में भरी जाने वाली गैसों का विपणन सामान्यतः 'मेफ्रोन' ब्रांड नाम के तहत किया जाता है। ये सामान्यतः हैलेनिक हाइड्रोकार्बन (Dichlorodifluoro Methane, HCFC आदि) होते हैं। हालांकि अमोनिया भी प्रशीतक के रूप में बड़े संयंत्रों में प्रयुक्त होती है, परंतु प्रश्न के संदर्भ में उचित उत्तर विकल्प (b) ही होगा।

7. इनमें से कौन क्लोरोफ्लोरोकार्बन के लिए सत्य नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) यह 'ग्रीन हाउस' प्रभाव में योगदान नहीं देती है।
Solution:जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड दो प्रमुख ग्रीन हाउस गैसें हैं। अन्य ग्रीन हाउस गैसों में मीथेन, ओजोन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) और नाइट्रस ऑक्साइड शामिल हैं। CFC क्लोरीन, फ्लोरीन एवं कार्बन के मानव निर्मित यौगिक हैं। यह रसायन ग्रीन हाउस प्रभाव में योगदान देने के साथ-साथ ओजोन परत की ओजोन गैस से अभिक्रिया करके ओजोन को ऑक्सीजन के रूप में विघटित कर देता है, जिससे ओजोन परत का क्षरण होता है।

8. निम्न में से कौन-सा तंत्र सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन - ऑटोमोबाइल
Solution:क्लोरोफ्लोरोकार्बन क्लोरीन, फ्लोरीन एवं कार्बन से बना मानव निर्मित गैसीय व द्रवीय पदार्थ है, जो कि रेफ्रिजरेटर तथा वातानुकूलित यंत्रों में शीतकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है। वायुमंडल में उपस्थित ओजोन के क्षरण का क्लोरोफ्लोरोकार्बन एक प्रमुख कारक है।

9. ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) CFC
Solution:ओजोन छिद्र के लिए क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) उत्तरदायी है।

10. ओजोन छिद्र का कारण है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
Solution:क्लोरोफ्लोरोकार्बन, क्लोरीन, फ्लोरीन एवं कार्बन से बना मानव निर्मित गैसीय व द्रवीय पदार्थ है, जो कि रेफ्रिजरेटर तथा वातानुकूलित यंत्रों में शीतकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है। वायुमंडल में उपस्थित ओजोन के क्षरण का क्लोरोफ्लोरोकार्बन एक प्रमुख कारण है। ओजोन के क्षरण का प्रभाव सर्वाधिक ध्रुवों के ऊपर परिलक्षित होता है।