कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग-4

Total Questions: 50

21. वर्ड-डॉक्यूमेंट, वीडियो या MP3 किसी प्रकार का है ? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) फाईल
Solution:वर्ड-डॉक्यूमेंट (.doc), वीडियो या MP3 फाइल (file) के प्रकार है।

22. निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (d) समेकित परिपथ
Solution:तीसरी पीढ़ी संगणक (Third Generation Computer) की खोज वर्ष 1964 में हुई थी। इसका मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव समेकित परिपथ (Integrated Circuit) है, जो कई ट्रांजिस्टरों से युक्त एक उपकरण होता है।

23. आधुनिक कंप्यूटरों का लघु-रूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से- [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) समाकलित परिपथ चिप्स
Solution:इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) एक इलेक्ट्रनिक सर्किट है। वर्ष 1958 में अपने आविष्कार के बाद यह ट्रांजिस्टर के स्थान पर कंप्यूटरों में प्रयुक्त होने लगा| इंटीग्रेटेड  सर्किट से ही आधुनिक कंप्यूटर्स का लघु-रूपकरण (Miniaturization) संभव हो सका।

24. आई.सी. चिपो का निर्माण किया जाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) सेमीकंडक्टर से
Solution:आई.सी. चिप्स (IC Chips) का निर्माण सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) सामग्री से किया जाता है। सिलिकॉन सबसे आम अर्धचालक सामग्री है जिसका उपयोग IC चिप्स बनाने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें विद्युत चालकता को नियंत्रित करने की अद्वितीय क्षमता होती है।

25. कंप्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2000 , RAS/RT.S. (Pre) 2012 ,U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) सिलिकॉन
Solution:कंप्यूटर में उपयोग आने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स (IC-Chips) सिलिकॉन की बनी होती हैं। वर्ष 1958 में जे. एस. किल्बी ने एक छोटे-से 'चिप' के रूप में संपूर्ण 'इंटीग्रेटेड सर्किट' बनाया, जिसे आईसी-चिप (IC-Chips) कहा जाता है। यह एक अर्द्धचालक (सेमीकंडक्टर) है।

26. कंप्यूटर में, चिप बनी होती है- [Chhattisgarch P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) सिलिकॉन की पतली परत से।
Solution:कंप्यूटर में उपयोग आने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स (IC-Chips) सिलिकॉन की बनी होती हैं। वर्ष 1958 में जे. एस. किल्बी ने एक छोटे-से 'चिप ' के रूप में संपूर्ण 'इंटीग्रेटेड सर्किट' बनाया, जिसे आईसी-चिप (IC-Chips) कहा जाता है। कंप्यूटर चिप्स (विशेषकर इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स) सिलिकॉन की पतली परत (वेफर) से बनी होती हैं। यह एक अर्द्धचालक (सेमीकंडक्टर) है।

27. इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.) चिप पर किसकी परत लगाई जाती है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) सिलिकॉन
Solution:इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.) चिप स्वयं सिलिकॉन से बनी होती है। सिलिकॉन एक अर्धचालक पदार्थ है और चिप का मूल आधार होता है। इसके ऊपर विभिन्न परतों में ट्रांजिस्टर, रेसिस्टर और कैपेसिटर जैसे घटकों को निक्षेपित (deposited) किया जाता है, लेकिन चिप का मुख्य पदार्थ और परत सिलिकॉन ही होती है।

28. कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है- [U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Correct Answer: (d) सिलिकॉन की
Solution:कंप्यूटर में उपयोग आने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स (IC-Chips) सिलिकॉन की बनी होती हैं। सिलिकॉन एक अर्धचालक पदार्थ है और चिप का मूल आधार होता है। इसके ऊपर विभिन्न परतों में ट्रांजिस्टर, रेसिस्टर और कैपेसिटर जैसे घटकों को निक्षेपित (deposited) किया जाता है, लेकिन चिप का मुख्य पदार्थ और परत सिलिकॉन ही होती है।

29. संगणकों में प्रयुक्त आई.सी. (I.C.) चिप प्रायः निम्नलिखित से बनाए जाते हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2006 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010 U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) सिलिकॉन से
Solution:इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.) चिप स्वयं सिलिकॉन से बनी होती है। सिलिकॉन एक अर्धचालक पदार्थ है और चिप का मूल आधार होता है। इसके ऊपर विभिन्न परतों में ट्रांजिस्टर, रेसिस्टर और कैपेसिटर जैसे घटकों को निक्षेपित (deposited) किया जाता है, लेकिन चिप का मुख्य पदार्थ और परत सिलिकॉन ही होती है।

30. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) सिलिकॉन
Solution:कंप्यूटर में उपयोग आने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स (IC-Chips) सिलिकॉन की बनी होती हैं। वर्ष 1958 में जे. एस. किल्बी ने एक छोटे-से 'चिप' के रूप में संपूर्ण 'इंटीग्रेटेड सर्किट' बनाया, जिसे आईसी-चिप (IC-Chips) कहा जाता है। यह एक अर्द्धचालक (सेमीकंडक्टर) है।