कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग-6

Total Questions: 50

11. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके, तो उसे कहते हैं- [R.A.S/R.T.S. (Pre) 1994-95]

Correct Answer: (b) टेलीफैक्स
Solution:टेलीफैक्स की सहायता से ग्राफिक तथा टेक्स्ट सूचनाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान तक टेलीफोन लाइन द्वारा आदान-प्रदान होता है। फैक्स का आविष्कार स्कॉटलैंड के विज्ञानी एलेक्जेंडर बेन ने 1842 ई. में किया था।

12. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:वीडियो मेल एक प्रकार की संदेशन प्रणाली है, जिसमें एक वेब कैमरे के द्वारा वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर एक ई-मेल की तरह मेजा जा सकता है। ग्राफिक्स और वीडियो क्लिप्स वीडियो मैसेज के ही प्रकार है।

13. इंटरनेट की उस सेवा को, जो 'ऑडियो' एवं 'वीडियो' वार्तालाप प्रदान करती है. कहते हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (c) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Solution:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आधुनिक संचार तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या इससे अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो के माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। इसका प्रयोग खासकर किसी बैठक या सम्मेलन के लिए तब किया जाता है, जब कई लोग अलग-अलग स्थानों पर बैठे हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वीडियो कैमरा या वेब कैम, कंप्यूटर मॉनीटर, टेलीविजन या प्रोजेक्टर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

14. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
Solution:दो या दो से अधिक स्थानों पर स्थित व्यक्तियों के मध्य दूरसंचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक ही समय पर वीडियो तथा ऑडियो प्रसारण के द्वारा संचार संभव कराना 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग' कहलाता है।

15. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) वेबकैम
Solution:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संचार की एक तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु वीडियो कैमरा या वेबकैम, कंप्यूटर मॉनीटर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर तथा इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) टेलीफोन
Solution:दिए गए विकल्पों में टेलीफोन 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम' के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कोडेक यूनिट' की भी आवश्यकता होती है।

17. ई-मेल का विस्तृत रूप है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
Solution:ईमेल, 'इलेक्ट्रॉनिक मेल' का संक्षिप्त रूप है।

18. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम
Solution:ईमेल पते में प्रयोक्ता का नाम व डोमेन नाम शामिल होते हैं।

19. ई-मेल पता mark.sttol@ITdesk.info का डोमेन नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) ITdesk.info
Solution:ईमेल पता (E-mail address) में @ के बाई ओर यूजर नाम (User name) और के दाईं ओर डोमेन नाम (Domain name) होता है। उद्‌नुसार प्रश्नगत ई-मेल पता में mark.sttol यूजर नाम तथा ITdesk.info डोमेन नाम है। डोमेन नाम में पहला भाग (यहां ITdesk) सेकंड - लेवल डोमेन और अंतिम भाग (यहां info) टॉप-लेवल डोमेन होता है।

20. निम्नांकित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:हॉटमेल , रेडिफमेल, याहू, जीमेल इत्यादि निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है