Total Questions: 50
(i) फेय (Fetch), (ii) डिकोड (Decode), (iii) एक्जीक्यूट (execute) और (iv) राइट बैंक (write back) या स्टोर (store)। मेमोरी से सूचनाओं एवं निर्देशों को प्राप्त करना फेचिंग कहलाता है। सूचनाओं को उन आदेशों में परिवर्तित किया जाता है, जिन्हें कंप्यूटर समझ सके तथा यह प्रक्रिया डिकोडिंग कहलाती है। आदेशों को कार्यान्वित करने की प्रक्रिया एक्जीक्यूटिंग कहलाती है।