Correct Answer: (d) हाथ मिलाने से
Solution:हाथ मिलाने से। एड्स (एकायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम) मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (HIV) के कारण होने वाली एक पुरानी प्रतिरक्षा प्रणाली की बीमारी है। संचरण HIV से संक्रमित लोगों से शरीर के तरल पदार्थ (रक्त, स्तन के दूध, वीर्य और योनि साव) का आदान-प्रदान, यौन संपर्क, माताओं से शिशुओं में ऊर्ध्वाधर संचरण, और संक्रमित सुइयों को साझा करने से। टेस्ट ELISA (एंजाइम -लिंक्ड इम्यूनोएसे)।