☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
कावेरी नदी पर बने बांध
📆 November 20, 2024
Total Questions: 4
1.
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
[U.P.U.D.A/L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]
(a) तमिलनाडु तथा कर्नाटक
(b) तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल
(c) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा गुजरात
(d) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुडुचेरी
Correct Answer:
(d) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुडुचेरी
Solution:
कावेरी नदी जल विवाद में सम्मिलित राज्य/केंद्रशासित राज्य हैं- तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं पुडुचेरी।
2.
तमिलनाडु एवं कर्नाटक का जल विवाद संबंधित है-
[M.P.P.C.S (Pre) 1992]
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Correct Answer:
(b) कावेरी
Solution:
कावेरी नदी जल विवाद में सम्मिलित राज्य/केंद्रशासित राज्य हैं- तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं पुडुचेरी।
3.
निम्नांकित में से कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2008 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]
(a) मयूराक्षी
(b) मचकुंड
(c) पल्लीवासर
(d) शिवसमुद्रम
Correct Answer:
(d) शिवसमुद्रम
Solution:
जलविद्युत का विकास 19वीं शताब्दी के अंतिम दशक में शुरू हुआ। 1897 ई. में दार्जिलिंग नगर को बिजली की आपूर्ति के लिए सिद्रापोंग में जलविद्युत उत्पादन संयंत्र लगाया गया था। कर्नाटक में कावेरी नदी पर स्थित शिवसमुद्रम में वर्ष 1902 में भारत का दूसरा सबसे पुराना जलविद्युत उत्पादन संयंत्र लगाया था। अतः प्रश्नगत विकल्पों में (d) अभीष्ट उत्तर है।
4.
शिवसमुद्रम जलविद्युत परियोजना स्थित है-
[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]
(a) तमिलनाडु में
(b) केरल में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) कर्नाटक में
Correct Answer:
(d) कर्नाटक में
Solution:
जलविद्युत का विकास 19वीं शताब्दी के अंतिम दशक में शुरू हुआ। 1897 ई. में दार्जिलिंग नगर को बिजली की आपूर्ति के लिए सिद्रापोंग में जलविद्युत उत्पादन संयंत्र लगाया गया था। कर्नाटक में कावेरी नदी पर स्थित शिवसमुद्रम में वर्ष 1902 में भारत का दूसरा सबसे पुराना जलविद्युत उत्पादन संयंत्र लगाया था। अतः प्रश्नगत विकल्पों में (d) अभीष्ट उत्तर है।
Submit Quiz
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
Motion Under Gravity
Wave motion
Computer and Information Technology Part (2)
Electric current – part (2)
Heat and Thermodynamics part-(2)