कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (51 – 92 प्रश्न)Total Questions: 421. किसी कूट भाषा में उत्तर = पश्चिम, दक्षिण = पूर्व, पूर्व = उत्तर हो तो सूर्योदय किस दिशा में होता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.03.2016 प्रथम पाली](A) पूर्व(B) पश्चिम(C) उत्तर(D) दक्षिण(1) B(2) D(3) C(4) ACorrect Answer: (3) CSolution:सूर्य पूर्व में उगता है इस प्रकार कथन के अनुसार पूर्व को उत्तर कहा जाता है अतः सूर्य उत्तर में उगता है।2. एक विशेष कोडिंग भाषा में, 'Ginger is a root' को 4123 लिखा जाता है, A tree has a root' को 75422 लिखा जाता है और tree is green को 385 लिखा जाता है तो कौन से अंक द्वारा 'root' लिखा जाता हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली](A) 4(B) 5(C) 3(D) 2(1) A(2) C(3) B(4) DCorrect Answer: (1) ASolution:Tree is green → 385अतः उपरोक्त से स्पष्ट है कि root को 4 लिखा जाता है।3. यदि 'Mango, lemon and melon are fruits' को 439516 के रूप में लिखा है: Mango and lemon are yellow' को 04396 के रूप में लिखा है, और 'Melon is green' को 857 के रूप में लिखा है, तो Which digit represents 'melon' को कौन-सा अंक दर्शाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 प्रथम पाली](A) 5(B) 8(C) 7(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।(1) A(2) C(3) B(4) DCorrect Answer: (1) ASolution:Mango lemon and melon are fruits- 4 3 9 5 1 6 ...(i)Mango and lemon are yellow- 0 4 3 9 6 ...(ii)Melon is green – 8 5 7...(iii)अतः उपरोक्त समीकरण (i) और (iii) सेMelon - 54. एक खास कोड में, यदि 'फोर्क' को 'सलाद' कहा जाता है, 'रोटी' को 'प्लेट' कहा जाता है, 'सलाद' को 'कप' कहा जाता है, 'सौसर' को 'फोर्क' कहा जाता है और 'कप' को 'रोटी' कहा जाता है निम्नलिखित में से आप किसे फल लेने के लिए इस्तेमाल करेंगे? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली](A) कप(B) प्लेट(C) रोटी(D) सलाद(1) A(2) C(3) B(4) DCorrect Answer: (4) DSolution:फल लेने के लिए फोर्क (एक तरह का चम्मच) का इस्तेमाल करेंगे लेकिन कोड भाषा में फोर्क को सलाद कहा गया है अतः फल लेने के लिए सलाद इस्तेमाल करेंगे।5. यदि 'Red yellow and pink are colours' 501 289 के रूप में लिखा है: 'Pink is bad' 640 है और 'Yellow and red are good' 21597 कौन-सा अंक 'red' है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली](A) 2(B) 5(C) 9(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है(1) A(2) C(3) B(4) DCorrect Answer: (4) DSolution:निर्धारित नहीं किया जा सकता है।6. एक निश्चित कूट भाषा में यदि 723 का अर्थ 'we feel good', 728 का अर्थ 'feel good factor' और 9731 का अर्थ 'we definitely feel so' है तो कौन-सी संख्या 'definitely' को दर्शाती है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 प्रथम पाली](A) 8(B) 9(C) 7(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता(1) B(2) A(3) C(4) DCorrect Answer: (4) DSolution:दिया गया कथन723 → we feel good728 → feel good factor9731 → we definitely feel soउपरोक्त समीकरण (1), (ii) और (iii) से,Definitely का कोड का निर्धारण नहीं किया जा सकता है।7. यदि 'he will go back' को 'ca ki ja vo', 'I go to office' को 'ta df ja mi' और 'Office to home' को 'he ta df' लिखा जाता तो 'go back home' को संभावित कोड भाषा में क्या लिखा जाएगा। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 प्रथम पाली](A) vo ja ca(B) mi ta ki(C) he ca ja(D) df ta vo(1) B(2) A(3) C(4) DCorrect Answer: (3) CSolution:दिया गया कथनgo → jato → ta/dfhome → heoffice → ta/dfI → miइस प्रकार संभावित कोड भाषा में go back home को he ca ja लिखा जाएगा।8. निश्चित कोड के अंतर्गत 'Pixie' is 'cute' है को 486 लिखते हैं 'eleanor is beautiful' को '147' लिखते हैं। 'pixie is black and eleanor is white' को '0375484' लिखते हैं। निम्नलिखित में कौन संख्या 'eleanor' को इंगित करता है। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 द्वितीय पाली](A) 8(B) 7(C) 4(D) 1(1) C(2) D(3) A(4) BCorrect Answer: (4) BSolution:pixie is cute → 486 ....(i)eleanor is beautiful → 147 ...(ii)pixie is black and eleanor is white 0375484 ...(iii)उपरोक्त समीकरण (i), (ii) और (iii) से,eleanor → 79. अगर 'he need help' को 'pe av se' लिखा जाता है 'someone must help' को 'vo pe em' और 'he is someone' को 'av fiem' लिखा जाता है, तो 'someone needs help' के लिए क्या लिखा जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 द्वितीय पाली](A) pe em vo(B) av se pe(C) pe em se(D) vo av se(1) A(2) C(3) D(4) BCorrect Answer: (2) CSolution:he need help → Pe av se ...(i)someone must help → vo pe em ...(ii)he is someone → av fi em ...(iii)उपरोक्त समी. (i), (ii) और (iii) से, someone needs help को pe em se लिखा जाएगा।10. एक निश्चित कूट भाषा में यदि 327 का अर्थ "don't cut tree", 635 का अर्थ 'plant one tree', 138 का अर्थ 'tree gives shade' और 4953 का अर्थ 'we must plant tree' हो तो कौन-सी संख्या 'shade' को दर्शाती हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 06.04.2016 प्रथम पाली](A) 1(B) 4(C) 8(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता(1) C(2) B(3) A(4) DCorrect Answer: (4) DSolution:इस प्रकार निर्धारित नहीं किया जा सकता है। क्योंकि gives/shade का अर्थ -1/8Submit Quiz12345Next »