Correct Answer: (c) उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो हैं पर धनाढ्य नहीं हैं।
Solution:उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो हैं, पर धनाढ्य नहीं हैं, 'बुलक कैपिटलिस्ट' (Bullock Capitalists) कहा जाता है। लॉयड तथा सुसेन रुडोल्फ (1987) के अनुसार, 'बुलक कैपिटलिस्ट ऐसे स्वनियोजित तथा स्ववित्तपोषित उत्पादक होते हैं जिनके पास बैलों की जोड़ी के साथ-साथ पर्याप्त बड़ी जोत भी होती है।