Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:विकल्प में दी गई आम की प्रजातियां नियमित फसल वाली प्रजाति नहीं हैं। दशहरी-1, चौसा एवं लंगड़ा दशहरी-51 नियमित फसल वाली प्रजाति है, जबकि विकल्प में दशहरी-1 दिया गया है। आम की नियमित फसल वाली अन्य प्रजातियां हैं- बैंगालोरा (तोतापुरी), नीलम, आम्रपाली आदि।