Correct Answer: (c) क्रमशः मक्का तथा बाजरे की
Solution:माही कंचन तथा आर.सी.बी. 911 / आर.सी.बी. आई.सी. 911 क्रमशः मक्का एवं बाजरे की संकर किस्में हैं। मक्का की अन्य प्रमुख किस्में गंगा सफेद-2, माही धवल, D-765, नवजोत, सूर्या आदि हैं। RCB-2, RAJ-171 आदि अन्य बाजरा की किस्में हैं।