Correct Answer: (a) भारत में दालों की खेती के अंतर्गत आने वाला लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र वर्षा द्वारा पोषित है
Solution:प्रश्नकाल के दौरान भारत में दालों की खेती के अंतर्गत केवल 12.7% भाग को ही सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल रहा था और शेष 83.9 प्रतिशत भाग वर्षा द्वारा पोषित था। अतः कथन (a) लगभग सही है। पिछले 2 दशकों में दालों की खेती को देखा जाए, तो यह स्पष्ट होता है कि उस समय दालों की खेती के अंतर्गत जहां 246.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था, वहीं वर्ष 2004-05 में यह घटकर 227.6 (वर्ष 2021-22 च.अ.अनु. में 31.0 मिलियन हेक्टेयर) लाख हेक्टेयर ही रह गया। अतः यह कहना कि कुल क्षेत्र में दालों का भाग दोगुना हो गया है, गलत है। विश्व में कुल क्षेत्र में होने वाली चावल की कृषि का लगभग 29 प्रतिशत भारत में किया जा रहा है। अतः कथन (c) गलत है। वर्ष 2022 (FAO) में विश्व में शीर्ष 10 चावल उत्पादक देशों में चावल की कृषि का लगभग 29.70 प्रतिशत भारत में किया जा रहा है। भारत में खेती के कुल क्षेत्र में से लगभग 23.7 प्रतिशत (2011-12 में 22.33%) भाग पर चावल की कृषि की जा रही थी न कि 34 प्रतिशत भाग पर, अतः कथन (d) भी गलत है। आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार वर्ष 2021-22 (च.अ.अ.) में भारत में खाद्यान्न के सकल क्षेत्र में से लगभग 35.55 प्रतिशत भाग पर चावल की कृषि की जा रही है।