केंद्रीय मंत्रिपरिषद (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

1. भारत के संविधान के अनुच्छेद 300 के अनुसार, भारत की सरकार का कानूनी नाम है [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

Correct Answer: (b) द यूनियन ऑफ इंडिया
Solution:भारत के संविधान के अनुच्छेद 300 के अनुसार, भारत की सरकार का कानूनी नाम 'द यूनियन ऑफ इंडिया' (भारत संघ) है। इस अनुच्छेद के खंड (1) के अनुसार भारत सरकार, भारत संघ के नाम से वाद ला सकेगी या उस पर वाद लाया जा सकेगा।

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए - [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

1. संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।

2. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

3. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के प्रधान होते हैं।

4. यह आवश्यक नहीं कि नियुक्ति के समय प्रधानमंत्री संसद के किसी सदन का सदस्य हो।

 

Correct Answer: (c) मात्र 2, 3 और 4 सही हैं।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 53 (1) के अनुसार, संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी और वह इसका प्रयोग संविधान के अनुसार, स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा करेगा। अनुच्छेद 74(1) के तहत प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है। अनुच्छेद 75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अनुच्छेद 75(5) के प्रावधान के तहत कोई भी व्यक्ति यदि संसद सदस्य नहीं है, तो भी वह प्रधानमंत्री बन सकता है या मंत्रिपरिषद में सम्मिलित हो सकता है, लेकिन छः माह के भीतर उसे सदन की सदस्यता अवश्य लेनी होगी।

3. भारत के प्रधानमंत्री के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता है।
Solution:भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 (1) में स्पष्ट उल्लेख है कि 'राष्ट्रपति' को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा। राष्ट्रपति अनिवार्यतः ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है, जो उस दल का नेता है जिसका लोक सभा में बहुमत है या ऐसा व्यक्ति है जो अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त करके लोक सभा में विश्वास मत प्राप्त कर लेगा। अन्य सभी मंत्री राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर नियुक्त किए जाते हैं। अनुच्छेद 75(3) के तहत मंत्रिपरिषद (प्रधानमंत्री सहित) लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। प्रधानमंत्री व्यवहार में (राष्ट्रपति के माध्यम से) किसी भी मंत्री को बर्खास्त कर सकता है। व्यवहार में प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

4. भारत का प्रधानमंत्री होता है। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) नियुक्त
Solution:भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 (1) में स्पष्ट उल्लेख है कि 'राष्ट्रपति' को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा। राष्ट्रपति अनिवार्यतः ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है, जो उस दल का नेता है जिसका लोक सभा में बहुमत है या ऐसा व्यक्ति है जो अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त करके लोक सभा में विश्वास मत प्राप्त कर लेगा। अन्य सभी मंत्री राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर नियुक्त किए जाते हैं। अनुच्छेद 75(3) के तहत मंत्रिपरिषद (प्रधानमंत्री सहित) लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। प्रधानमंत्री व्यवहार में (राष्ट्रपति के माध्यम से) किसी भी मंत्री को बर्खास्त कर सकता है। व्यवहार में प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

5. भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है- [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) केंद्रीय सरकार का
Solution:अनु. 74(1) के अनुसार, राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा। इस प्रकार भारत का प्रधानमंत्री केंद्रीय सरकार का व्यावहारिक प्रमुख होता है। वस्तुतः यह लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल या गठबंधन का नेता होता है।

6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है दायित्वों का- [U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री के
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रधानमंत्री के दायित्वों का प्रावधान है, जिसके तहत प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य होगा कि वह-

(क) संघ के कार्यकलाप के प्रशासन संबंधी और विधान विषयक प्रस्थापनाओं संबंधी मंत्रिपरिषद के सभी विनिश्चय राष्ट्रपति को संसूचित करे;

(ख) संघ के कार्यकलाप के प्रशासन संबंधी और विधान विषयक प्रस्थापनाओं संबंधी जो जानकारी राष्ट्रपति मांगे, वह दे, और

(ग) किसी विषय को जिस पर किसी मंत्री ने विनिश्चय कर दिया है। = किंतु मंत्रिपरिषद ने विचार नहीं किया है, राष्ट्रपति द्वारा अपेक्षा किए जाने पर परिषद के समक्ष विचार के लिए रखे।

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [I.A.S. (Pre) 2022]

1. भारत का संविधान मंत्रियों को चार श्रेणियों, अर्थात कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री, राज्यमंत्री और उपमंत्री, में वर्गीकृत करता है।

2. संघ सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या, प्रधानमंत्री को मिला कर, लोक सभा के कुल सदस्यों के 15% से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

 

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 के अंतर्गत राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद का प्रावधान किया गया है। अतः मंत्रिपरिषद एक संवैधानिक निकाय है। उल्लेखनीय है कि भारत के संविधान में मंत्रियों के वर्गीकरण का उल्लेख नहीं है। भारत में मंत्रियों का वर्गीकरण ब्रिटिश संसदीय परंपरा पर आधारित है। वर्तमान में भारत में संघीय मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त मंत्रियों की तीन श्रेणियां हैं: कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री तथा राज्यमंत्री (हालांकि राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा अधिसूचित 'वरीयता अनुक्रम' तथा 'मंत्रियों का वेतन और भत्ता अधिनियम, 1952' में उपमंत्री-Deputy Minister पद का भी उल्लेख है)। अतः कथन 1 असत्य है। 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 के जरिए अनुच्छेद 75 के खंड (1) के पश्चात अंतःस्थापित नए खंड (1क) के तहत यह प्रावधान किया गया है कि मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। अतः कथन 2 सत्य है।

8. कैबिनेट का तात्पर्य है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) कैबिनेट स्तर के मंत्री
Solution:'कैबिनेट' या 'मंत्रिमंडल' प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट स्तर के मंत्रियों की परिषद होती है, जबकि 'मंत्रिपरिषद' में प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट स्तर के मंत्रियों सहित स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री, राज्यमंत्री एवं उपमंत्री (यदि कोई हो) भी शामिल होते हैं। मंत्रिमंडल का उल्लेख मात्र अनु. 352 में (44वें संविधान संशोधन से) है।

9. कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं- [U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) केवल कैबिनेट मंत्री
Solution:'कैबिनेट' या 'मंत्रिमंडल' प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट स्तर के मंत्रियों की परिषद होती है, जबकि 'मंत्रिपरिषद' में प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट स्तर के मंत्रियों सहित स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री, राज्यमंत्री एवं उपमंत्री (यदि कोई हो) भी शामिल होते हैं। मंत्रिमंडल का उल्लेख मात्र अनु. 352 में (44वें संविधान संशोधन से) है।

10. संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह- [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 352 में
Solution:संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग केवल अनुच्छेद 352 के खंड (3) में किया गया है। इसके अनुसार राष्ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा तभी कर सकेगा जब संघ का मंत्रिमंडल उसे लिखित रूप में ऐसा संसूचित करे (44 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 से उपबंधित)। ध्यातव्य है कि अनुच्छेद 352(3) में मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख दो बार हुआ है।