Correct Answer: (c) 3, 4 एवं 5 केवल
Solution:जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में समयांतराल नहीं था। गुलजारी लाल नंदा पहली बार 27 मई, 1964 से 9 जून, 1964 तक एवं दूसरी बार 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी, 1966 तक दो समयांतराल में भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हुए। इंदिरा गांधी 1966 एवं 1980 में और अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1996 में एवं दूसरी बार 1998 से दो समयांतरालों में भारत के प्रधानमंत्री हुए। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (c) सही उत्तर है।