कथन I : संविधान में कैबिनेट समितियों का उल्लेख नहीं है।
कथन II : कैबिनेट समितियां प्रधानमंत्री द्वारा समय की जरूरत एवं परिस्थिति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गठित की जाती हैं।
कथन III : यदि प्रधानमंत्री समिति के सदस्य हों, तो यह आवश्यक नहीं कि वे समिति के अध्यक्ष हों।
कथन IV : संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।