कोयला (ऊर्जा खनिज ) (Part-I)

Total Questions: 27

1. कोयला उत्पादन राज्यवार घटता है [43rd B.P.S.C.(Pre) 1999]

Correct Answer: (a) बिहार, मध्य प्रदेश, प. बंगाल
Solution:पस्नकाल के दौरान संयुक्त बिहार राज्य झारखंड सहित) में कोयले का उत्पादन संयुक्त मध्य प्रदेश राज्य (छत्तीसगढ़ सहित) से अधिक अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (५) था। इंडियन मिनरला इंयुक 2021 के अनुसार, 2020-21 (P) में भारत के अग्रणी कोयला उत्पादक (मात्रा) राज्य निम्न प्रकार हैं-

1. छत्तीसगड

2. ओडिशा

3. मध्य प्रदेश

2. भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य है- [U.P. U.D.A./I.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) झारखंड तथा छत्तीसगढ़
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक 2021 के अनुसार, वर्ष 2020-21 (P) के संदर्भ में कोई विकल्प सही नहीं होगा।

3. भारत के निम्मलिखित राज्यों को उनके कोयला उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उतर चुनिए- [U.P.P.CS. (Pre) 2008]

(i) छत्तीसगढ़

(ii) झारखंड

(ii) माय प्रदेश

(iv) ओविशा

ABCD
(a)iviiiiii
(b)iiiviiii
(c)iiiiviii
(d)iiiiiivi

 

Correct Answer: (c)
Solution:वर्ष 2007-08 के आकड़ी के अनुसार कोयले के शीर्षक के संदर्भ में उत्तर विकल्प (८) है. तथापि इंडियन मिनरल्स ईयरकुक 2021 के अनुसार, वर्ष 2020-21 (P) में भारत में कोयला उत्पादन (मात्रा) के शीर्ष 5 पराजय क्रमशः इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
1. छत्तीसगढ़158410 हजार टन
2. ओडिशा154151 हजार टन
3. मध्य प्रदेश132531 हजार टन
4. झारखंड119295 हजार टन
5. तेलंगाना52603 हजार टन

4. भारत में, निम्न में से कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है? [U.P.P.S.C. (GIC) 2610 U.P.P.C.S. (Mains) 2003, 2004]

Correct Answer: (c) ओडिशा
Solution:वर्ष 2007-08 के आकड़ी के अनुसार कोयले के शीर्षक के संदर्भ में उत्तर विकल्प (८) है. तथापि इंडियन मिनरल्स ईयरकुक 2021 के अनुसार, वर्ष 2020-21 (P) में भारत में कोयला उत्पादन (मात्रा) के शीर्ष 5 पराजय क्रमशः इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
1. छत्तीसगढ़158410 हजार टन
2. ओडिशा154151 हजार टन
3. मध्य प्रदेश132531 हजार टन
4. झारखंड119295 हजार टन
5. तेलंगाना52603 हजार टन

5. भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) ओडिशा
Solution:वर्ष 2007-08 के आकड़ी के अनुसार कोयले के शीर्षक के संदर्भ में उत्तर विकल्प (८) है. तथापि इंडियन मिनरल्स ईयरकुक 2021 के अनुसार, वर्ष 2020-21 (P) में भारत में कोयला उत्पादन (मात्रा) के शीर्ष 5 पराजय क्रमशः इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
1. छत्तीसगढ़158410 हजार टन
2. ओडिशा154151 हजार टन
3. मध्य प्रदेश132531 हजार टन
4. झारखंड119295 हजार टन
5. तेलंगाना52603 हजार टन

6. कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों क निम्नलिखित में से सही अवरोही क्रम क्या है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, माध्य प्रदेश
Solution:
सूची-Iसूची-II
1. झारखंड86217 मि. टन
2. ओडिशा84878 मि. टन
3. छत्तीसगढ़73424 मि. टन
4. प. बंगाल33092 मि. टन
5. मध्य प्रदेश30217 मि. टन

7. भारत के सर्वाधिक कोयला पंवार पाए जाते हैं [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002 Uttarakhand UDALDA. 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (b) झारखंड में
Solution:
सूची-Iसूची-II
1. झारखंड86217 मि. टन
2. ओडिशा84878 मि. टन
3. छत्तीसगढ़73424 मि. टन
4. प. बंगाल33092 मि. टन
5. मध्य प्रदेश30217 मि. टन

8. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला भंडार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

1. छत्तीसगढ़

2. झारखंड

3. मध्य प्रदेश

4. ओडिशा

Correct Answer: (a) 2, 4,1, 3
Solution:
सूची-Iसूची-II
1. झारखंड86217 मि. टन
2. ओडिशा84878 मि. टन
3. छत्तीसगढ़73424 मि. टन
4. प. बंगाल33092 मि. टन
5. मध्य प्रदेश30217 मि. टन

9. भारत में प्रथम कोयला खान कहां खोदी गई? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

Correct Answer: (b) रानीगंज
Solution:भारत में प्रथम कोयला खान रानीगंज में दामोदर नदी के तट पर खोदी गई। यह खनन 1774 ई. से वाणिज्यिक कोयला खनन के रूप में की गई।

10. भारत में कोयला खनन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित (सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक) कीजिए [U.P. R.O/A.R.O. (Pre) 2023]

I. रानीगंज में कोयले का प्रथम उत्पादन

II. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना

III. कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण

IV. राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (NCDC) की स्थापना

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) I, IV, III, II
Solution:भारत में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत 1774 ई. में दामोदर नदी के तट पर स्थित रानीगंज कोल फील्ड में ईस्ट इंडिया के के मेसर्स समुनेर और हीटली द्वारा किया गया था। वर्ष 1956 में भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (N.C.D.C.) की स्थापना हुई। कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण दो चरणों में किया गया- पहले कोककर कोयला खानों का वर्ष 1971-72 में और उसके बाद वर्ष 1973 में अकोककर कोयला खानों का। कोयला खान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1973 के बनने से 1/5/1973 को सभी खानों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी नवंबर, 1975 में अस्तित्व में आया। अतः I, IV, III, II सही कम है।