कोयला (ऊर्जा खनिज ) (Part-II)

Total Questions: 27

1. हमारी जानकारी की वर्तमान स्थिति और संसाधन परिस्थिति को देखते हुए भारत निम्नलिखित में से किसमें तीस वर्ष तक आत्मनिर्भर रहेगा? [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) कोककारी कोयला
Solution:ऊर्जा नीति की मसौदा रिपोर्ट (तत्कालीन योजना आयोग) के अनुसार, भारत का पेट्रोलियम भंडार 22 वर्षों में, गैस भंडार 30 वर्षों में, कोयला भंडार 80 वर्षों में समाप्त हो जाएगा। कोयला भंडार में कोकिंग कोल के संचित भंडार भारत में कम है, अतः यह अल्पावधि में ही समाप्त योग्य है। इण्डियन मिनरल्स ईयर बुक, 2021 के अनुसार 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति के अनुसार, भारत में कोयले का कुल भूवैज्ञानिक कोयला संसाधन (1200 मीटर गहराई तक) 352.126 बिलियन टन (सिक्किम में अनुमानित सहित) है। इसमें प्राइम-कोकिंग कोल-5.313 बि. टन., मीडियम कोकिंग कोल-28.08 बि. टन एवं सेमी. - कोकिंग कोल- 1.708 बि. टन है, जबकि नॉन-कोकिंग कोल भंडार 317.026 बि. टन है।

2. निम्नलिखित में शैल समूहों में कौन भारत में अधिकतम मात्रा में कोयला प्रदान करता है? [U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) गोण्डवाना समूह
Solution:भारत के कोयला क्षेत्रों में से अधिकतर निचले गोण्डवाना काल से संबद्ध है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति तक देश के 99 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार और उत्पादन में गोण्डवाना कोयला का योगदान है।

3. कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 1-4-2014 को निम्नलिखित राज्यों के प्रमाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति तक विकल्प में दिए गए राज्यों में प्रमाणित कोयला भंडार हैं -
राज्यप्रमाणित कोयला भंडार (मिलियन टन)
झारखंड52046
ओडिशा43326
छत्तीसगढ़31562
मध्य प्रदेश15199

4. कथन : [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

कथन (A): लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है, जिसमें कार्वन की मात्रा 35-40 प्रतिशत है। कारण (R) : भारत में झारखंड लिग्नाइट का सर्वप्रमुख उत्पादक है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य है?

Correct Answer: (c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
Solution:कोयले की गुणवत्ता का निर्धारण उसमें निहित कार्बन के अनुपात पर निर्भर करता है। भूगर्भ में दबी वनस्पति से दबाव एवं ताप के कारण सबसे पहले पीट कोयले (25% से कम कार्बन) का निर्माण होता है, उसके उपरांत लिग्नाइट कोयले (25-35% तक कार्बन) फिर बिटुमिनस (45-86%) तथा तत्पश्चात सर्वोत्तम कोटि के कोयले एंथ्रेसाइट (86- 97% तक कार्बन की मात्रा) का निर्माण होता है। लिग्नाइट को निकृष्ट कोटि के कोयले की ही श्रेणी में रखा जाता है। अतः कथन (A) सही है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार देश में लिग्नाइट का कुल भूगर्भिक संसाधन लगभग 46.02 बिलियन टन है, जिसका 79.3% भाग तमिलनाडु में पाया जाता है न कि झारखंड में। वर्ष 2020-21 (P) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल 37.10 मिलियन टन लिग्नाइट का उत्पादन हुआ, जिसमें से तमिलनाडु ने 48 प्रतिशत, गुजरात ने 28 प्रतिशत एवं राजस्थान ने 24 प्रतिशत उत्पादन किया। अतः कारण (R) गलत है।

5. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre.) 2013]

Correct Answer: (d) तमिलनाडु में
Solution:कोयले की गुणवत्ता का निर्धारण उसमें निहित कार्बन के अनुपात पर निर्भर करता है। भूगर्भ में दबी वनस्पति से दबाव एवं ताप के कारण सबसे पहले पीट कोयले (25% से कम कार्बन) का निर्माण होता है, उसके उपरांत लिग्नाइट कोयले (25-35% तक कार्बन) फिर बिटुमिनस (45-86%) तथा तत्पश्चात सर्वोत्तम कोटि के कोयले एंथ्रेसाइट (86- 97% तक कार्बन की मात्रा) का निर्माण होता है। लिग्नाइट को निकृष्ट कोटि के कोयले की ही श्रेणी में रखा जाता है। अतः कथन (A) सही है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार देश में लिग्नाइट का कुल भूगर्भिक संसाधन लगभग 46.02 बिलियन टन है, जिसका 79.3% भाग तमिलनाडु में पाया जाता है न कि झारखंड में। वर्ष 2020-21 (P) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल 37.10 मिलियन टन लिग्नाइट का उत्पादन हुआ, जिसमें से तमिलनाडु ने 48 प्रतिशत, गुजरात ने 28 प्रतिशत एवं राजस्थान ने 24 प्रतिशत उत्पादन किया। अतः कारण (R) गलत है।

6. भारत में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है? [U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) नेवेली
Solution:भारत में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा भंडार तमिलनाडु के नेवेली है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार लिग्नाइट कोयले के भंडारण और उत्पादन दोनों क्षेत्रों में तमिलनाडु भारत में शीर्ष पर है।

7. किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं? [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (d) तमिलनाडु
Solution:भारत में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा भंडार तमिलनाडु के नेवेली है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार लिग्नाइट कोयले के भंडारण और उत्पादन दोनों क्षेत्रों में तमिलनाडु भारत में शीर्ष पर है।

8. कथन: [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

कथन (A) : कोयले का अंतरराज्यीय परिवहन, रेलवे द्वारा संपन्न किए जाने वाले परिवहन का एक प्रमुख घटक है।

कारण (R) : बंगाल-झारखंड कोयले की खदानें पश्चिमोत्तर राज्यों की कोयला आपूर्ति का प्रमुख स्रोत हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:कोयले के अंतरराज्यीय परिवहन में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि रेलवे द्वारा पश्चिमोत्तर राज्यों जो इस खनिज के प्राप्त स्थल से काफी दूर हैं, की आपूर्ति की जाती है। अतः कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण, कथन की स्पष्ट व्याख्या करता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

9. बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2008 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) कोयला
Solution:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का बिसरामपुर क्षेत्र कोयला खनन के लिए प्रसिद्ध है।

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

सूची-I(कोयला क्षेत्र)सूची-II(राज्य)
(A) करनपुरा1. छत्तीसगढ़
(B) सिंगरेनी2. तमिलनाडु
(C) नेवेली3. झारखंड
(D) कोरबा4. आंध्र प्रदेश

 

ABCD
(a)4132
(b)1243
(c)3421
(d)2314

 

Correct Answer: (c)
Solution:प्रश्नगत कोयला क्षेत्र एवं राज्यों का सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
करनपुराझारखंड
सिंगरेनीआंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना में)
नेवेलीतमिलनाडु
कोरबाछत्तीसगढ़