Correct Answer: (b) कोककारी कोयला
Solution:ऊर्जा नीति की मसौदा रिपोर्ट (तत्कालीन योजना आयोग) के अनुसार, भारत का पेट्रोलियम भंडार 22 वर्षों में, गैस भंडार 30 वर्षों में, कोयला भंडार 80 वर्षों में समाप्त हो जाएगा। कोयला भंडार में कोकिंग कोल के संचित भंडार भारत में कम है, अतः यह अल्पावधि में ही समाप्त योग्य है। इण्डियन मिनरल्स ईयर बुक, 2021 के अनुसार 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति के अनुसार, भारत में कोयले का कुल भूवैज्ञानिक कोयला संसाधन (1200 मीटर गहराई तक) 352.126 बिलियन टन (सिक्किम में अनुमानित सहित) है। इसमें प्राइम-कोकिंग कोल-5.313 बि. टन., मीडियम कोकिंग कोल-28.08 बि. टन एवं सेमी. - कोकिंग कोल- 1.708 बि. टन है, जबकि नॉन-कोकिंग कोल भंडार 317.026 बि. टन है।