Correct Answer: (a) गॉल्जीकाय
Solution:गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य द्रव्य को संवेष्टित कर अंतर-कोशिकी लक्ष्य तक पहुंचाना या कोशिका के बाहर सवण करना है। गॉल्जीकाय की खोज कैमिलो गॉल्जी ने किया, इन्हीं के नाम पर इसका नाम गॉल्जीकाय रखा गया। गॉल्जीकाय कोशिका में एक झिल्लीबद्ध अंग है, जो प्रोटीन के प्रसंस्करण, संवेष्टन एवं परिवहन हेतु एक कारखाने के रूप में कार्य करता है।