Correct Answer: (d) कोशिका जीवन की क्रियात्मक इकाई है।
Solution:कोशिका, जीवधारियों की संरचना (Structure) एवं जैविक- क्रियाओं (Vital activities) की एक इकाई है, जो अवकलीय पारगम्य कला (Differentially permeable membrane) से घिरी होती है और जिसमें प्रायः स्वतः जनन की सामर्थ्य होती है। यह विभिन्न जीवों का छोटे-से-छोटा संगठित रूप है जिसमें वे सभी क्रियाएं होती हैं, जिन्हें सामूहिक रूप से हम जीवन (Life) कहते हैं। अतः कोशिका जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है। इसकी खोज राबर्ट हुक (Robert Hooke, 1665 ई.) ने की थी