Correct Answer: (d) केंद्रकीय झिल्ली
Solution:प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं (Prokaryotic cells) में आरंभी (Incipient) अविकसित केंद्रक होता है, जिसे न्यूक्लियाड (Nucleoid) कहते हैं। इसमें केंद्रक झिल्ली (Nuclear membrane), केंद्रिका (Nucleous) अनुपस्थित होती हैं, जबकि यूकैरियोटिक कोशिकाओं (Eukaryotic cells) में पूर्ण विकसित केंद्रक, केंद्रक कला तथा केंद्रिका उपस्थित होती है।