I. झिल्ली इसके दोनों ओर मौजूद कुछ अणुओं के लिए चुनिंदा रूप से पारगम्य होती है।
II. पानी भी इस झिल्ली से होकर निम्न में से उच्च सांद्रता में जा सकता है।
Correct Answer: (d) केवल I
Solution:कोशिका झिल्ली पतली, लचीली अवरोध है, जो कोशिका के अंदरूनी भाग को उसके बाहरी वातावरण से अलग करती है। यह चयनात्मक रूप से पारगम्य है; अर्थात यह कुछ पदार्थों को कोशिका से गुजरने की अनुमति देती है, जबकि कुछ पदार्थों को कोशिका में प्रवेश करने से रोकती है। पानी परासरण नामक प्रक्रिया के द्वारा कोशिका झिल्ली के पार जा सकता है, परंतु यह सदैव उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर जाता है। इस प्रकार कथन II गलत है।