Correct Answer: (c) साहिबगंज
Solution:बेंटोनाइट (Bentonite) निक्षेप झारखंड के साहिबगंज में पाया जाता है। यहां भारत में बेंटोनाइट के कुल भंडार का 0.17 प्रतिशत भंडार मौजूद है। इंडियन मिनिरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति के अनुसार, बेंटोनाइट झारखंड के पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों में पाया जाता है।