खरीफ की फसलें

Total Questions: 42

1. कौन-सी चावल की किस्म नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) ज्वाला
Solution:चावल की प्रमुख किस्में-जमुना, करुणा, जया, कांची, जगन्नाथ, कृष्णा, कावेरी, हंसा, विजया, पद्मा, अन्नपूर्णा, बाला और रत्ना हैं। ज्वाला, जड़िया, मरू बहार आदि मोठ की प्रजातियां हैं।

2. जया, पद्मा एवं कृष्णा निम्नलिखित में किस धान्य (सीरियल) की उन्नत किस्में हैं? [U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (a) धान
Solution:चावल की प्रमुख किस्में-जमुना, करुणा, जया, कांची, जगन्नाथ, कृष्णा, कावेरी, हंसा, विजया, पद्मा, अन्नपूर्णा, बाला और रत्ना हैं। ज्वाला, जड़िया, मरू बहार आदि मोठ की प्रजातियां हैं।

3. 'अमन' धान उगाया जाता है- [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (b) जून-जुलाई में
Solution:चावल की किस्में उगाने का समय

(1) अमन जून-जुलाई (बुआई), नवंबर-दिसंबर (कटाई)

(2) ऑस या कार - मई-जून (बुआई), सितंबर-अक्टूबर (कटाई)

(3) बोरो या दलुअ – नवंबर-दिसंबर (बुआई), मार्च-अप्रैल (कटाई) -

4. पूसा सुगंधा-5 एक सुगंधित किस्म है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (c) धान की
Solution:पूसा सुगंधा-5 धान की एक सुगंधित किस्म है।

5. 'बारानी दीप' किस फसल की किस्म है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) धान
Solution:बारानी दीप, नरेंद्र संकर, नरेंद्र शुष्क सम्राट, लालमती इत्यादि धान की प्रजातियां हैं।

6. निम्नलिखित में से कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (a) पूसा आर एच-10
Solution:पूसा आर एच-10 बासमती चावल की संकर प्रजाति है। अन्य संकर प्रजातियों में पीएच बी-71, गंगा, सुरुचि, के आर एच-2, सह्याद्रि-4 आदि हैं।

7. बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (c) 15-20 किग्रा./हेक्टेयर
Solution:बासमती चावल की रोपाई करते समय बेहतर उत्पादकता हेतु उपयुक्त बीज दर 15-20 किग्रा./हेक्टेयर होनी चाहिए।

8. नीचे लिखे कथनों पर विचार करें तथा अधोलिखित कूट से सही उत्तर चुनें- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

कथन (A): पंजाब चावल का एक महत्वपूर्ण निर्यातक है।

कारण (R) : यह प्रदेश चावल के उत्पादन में अग्रणी है।

Correct Answer: (d) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। पंजाब चावल के महत्वपूर्ण उत्पादक राज्यों में से एक है। यह चावल का अतिरेक उत्पादक है, जहां से देश के अन्य क्षेत्रों को चावल की आपूर्ति की जा रही है। वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 च.अ.अ. के अनुसार, भारत में चावल का अग्रणी उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है तथा इसके पश्चात क्रमशः उत्तर प्रदेश एवं पंजाब हैं।

9. निम्नलिखित में से कौन-सी फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) मूंग एवं उड़द
Solution:मूंग एवं उड़द जैसी फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में ही उगाई जाती हैं। इन फसलों को निश्चित समयांतराल पर जल की अति आवश्यकता होती है।

10. निम्नलिखित में से किस फसल की रोपाई की जाती है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

Correct Answer: (b) धान
Solution:दिए गए विकल्पों में धान की रोपाई की जाती है।