खरीफ की फसलेंTotal Questions: 4231. चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियां हैं- [I.A.S. (Pre) 1994](a) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप(b) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु(c) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप(d) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायुCorrect Answer: (a) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर तापSolution:चावल (Rice) उष्णकटिबंधीय फसल है, जिसके लिए 25°C से अधिक तापमान एवं 100 सेमी. से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है। कम वर्षा की दशा में सिंचाई भी करनी पड़ती है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।32. निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ की फसल है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004](a) मसूर(b) अलसी(c) सरसों(d) सोयाबीनCorrect Answer: (d) सोयाबीनSolution:ऋतुओं के आधार पर भारतीय फसलों को मुख्यतः तीन प्रकार से विभाजित किया जा सकता है-रबी खरीफ - गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, बरसीम आदि।खरीफ- धान, मक्का, ज्वार, कपास, रागी, बाजरा, अरहर, सोयाबीन, मूंगफली आदि।जायद - तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि।33. इनमें से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011](a) कपास(b) मूंगफली(c) मक्का(d) सरसोंCorrect Answer: (d) सरसोंSolution:ऋतुओं के आधार पर भारतीय फसलों को मुख्यतः तीन प्रकार से विभाजित किया जा सकता है-रबी खरीफ - गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, बरसीम आदि।खरीफ- धान, मक्का, ज्वार, कपास, रागी, बाजरा, अरहर, सोयाबीन, मूंगफली आदि।जायद - तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि।34. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है? [U.P.P.C.S (Mains) 2011](a) अरहर (तूर)(b) चना(c) मक्का(d) धानCorrect Answer: (b) चनाSolution:ऋतुओं के आधार पर भारतीय फसलों को मुख्यतः तीन प्रकार से विभाजित किया जा सकता है-रबी खरीफ - गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, बरसीम आदि।खरीफ- धान, मक्का, ज्वार, कपास, रागी, बाजरा, अरहर, सोयाबीन, मूंगफली आदि।जायद - तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि।35. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2006](a) आंध्र प्रदेश(b) मध्य प्रदेश(c) पश्चिम बंगाल(d) केरलCorrect Answer: (c) पश्चिम बंगालSolution:प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। पंजाब चावल के महत्वपूर्ण उत्पादक राज्यों में से एक है। यह चावल का अतिरेक उत्पादक है, जहां से देश के अन्य क्षेत्रों को चावल की आपूर्ति की जा रही है। वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 च.अ.अ. के अनुसार, भारत में चावल का अग्रणी उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है तथा इसके पश्चात क्रमशः उत्तर प्रदेश एवं पंजाब हैं।36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य कर सकता है? [I.A.S. (Pre) 2000](a) नील हरित शैवाल(b) राइजोबियम(c) कवकमूलक कवक(d) एजेटोबैक्टरCorrect Answer: (a) नील हरित शैवालSolution:ब्लू ग्रीन एल्गी (नील हरित शैवाल), एजोस्त्रीलियम, फॉस्फोबैक्टीरिया, एजोला आदि चावल की फसल के लिए प्रमुख जैव उर्वरक हैं।37. कथन: [I.A.S. (Pre) 2003]कथन (A): भारत में पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट में धान का उत्पादन अधिक होता है।कारण (R) : भारत के पूर्वी तट पर पश्चिमी तट की तुलना में अधिक वर्षा होती है।(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।(b) (A) और R दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।Solution:भारत का पश्चिमी तट पूर्वी तट की अपेक्षा संकीर्ण है। पूर्वी तट की नदी घाटियों में धान की बड़े पैमाने पर कृषि की जाती है, जबकि पश्चिमी तट में अपेक्षाकृत कम धान पैदा किया जाता है। अतः कथन (A) सही है, जबकि कारण (R) पश्चिमी तट, पूर्वी तट की अपेक्षा अधिक वर्षा प्राप्त करता है, गलत है।38. देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2009](a) पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु और ओडिशा(b) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश(c) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम(d) पंजाब, आंध्र प्रदेश, बिहार और ओCorrect Answer: (b) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेशSolution:प्रश्नकाल में देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश राज्यों से प्राप्त होता था। वर्ष 2021-22 (अनंतिम) आंकड़ों के अनुसार देश का लगभग 40.46 प्रतिशत चावल पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश राज्यों से प्राप्त हुआ।39. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2003]1. आंध्र प्रदेश2. पंजाब3. तमिलनाडु4. पश्चिम बंगालनीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-(a) 3, 4, 2, 1(b) 4, 2, 3, 1(c) 2, 3, 1, 4(d) 3, 2, 1, 4Correct Answer: (d) 3, 2, 1, 4Solution:प्रश्नकाल के दौरान विकल्प (d) सत्य था। वर्ष 2021-22 (चतुर्थ आऑग्रेम अनुमान) आंकड़ों के अनुसार, विकल्प में दिए गए चावल उत्पादक राज्यों की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-राज्यउत्पादन (मिलियन टन में)तमिलनाडु8.07आंध्र प्रदेश7.79पंजाब12.89पश्चिम बंगाल16.7640. भारत में चावल का आधिक्य उत्पादक है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2011](a) आंध्र प्रदेश(b) बिहार(c) पंजाब(d) तमिलनाडुCorrect Answer: (a) आंध्र प्रदेशSolution:वर्ष 2008-09 के आंकड़ों के आधार पर विकल्प में दिए गए राज्यों में आंध्र प्रदेश में चावल का बाजार आधिक्य अनुपात (MSR Marketed - Surplus Ratio) सर्वाधिक था। वर्ष 2014-15 में इस संदर्भ में पंजाब शीर्ष पर है, इसके बाद हरियाणा है।Submit Quiz« Previous12345Next »