गंगा नदी तंत्र (अपवाह तंत्र )Total Questions: 431. निम्नलिखित स्थानों में से कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016](a) देव प्रयाग(b) कर्ण प्रयाग(c) विष्णु प्रयाग(d) रुद्रप्रयागCorrect Answer: (a) देव प्रयागSolution:देव प्रयाग, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है। देव प्रयाग उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है। विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम होता है।2. निम्नलिखित में किस स्थान में अलकनंदा एवं भागीरथी नदी मिलती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023](a) देव प्रयाग(b) विष्णु प्रयाग(c) रुद्र प्रयाग(d) कर्ण प्रयागCorrect Answer: (a) देव प्रयागSolution:देव प्रयाग, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है। देव प्रयाग उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है। विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम होता है।3. निम्न में से किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013, 2015](a) विष्णु प्रयाग(b) कर्ण प्रयाग(c) रुद्रप्रयाग(d) देव प्रयागCorrect Answer: (d) देव प्रयागSolution:देव प्रयाग, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है। देव प्रयाग उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है। विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम होता है।4. निम्नलिखित नगरों में अलकनंदा एवं भागीरथी कहां मिलकर गंगा नदी बनाते हैं? [60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016](a) हरिद्वार(b) ऋषिकेश(c) रुद्रप्रयाग(d) देव प्रयाग(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (d) देव प्रयागSolution:देव प्रयाग, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है। देव प्रयाग उत्तराखंड के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है। विष्णु प्रयाग में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम होता है।5. उस नदी का नाम बताइए, जो केदारनाथ से रुद्रप्रयाग के मध्य बहती है। [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006](a) भागीरथी(b) अलकनंदा(c) सरयू(d) मंदाकिनीCorrect Answer: (d) मंदाकिनीSolution:केदारनाथ से रुद्रप्रयाग के मध्य प्रवाहित होने वाली नदी मंदाकिनी है।6. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013](a) अलकनंदा(b) भागीरथी(c) मंदाकिनी(d) गंगाCorrect Answer: (a) अलकनंदाSolution:बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है, जबकि केदारनाथ मंदाकिनी नदी के तट पर अवस्थित है।7. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995](a) महानदी(b) गोदावरी(c) गंगा(d) नर्मदाCorrect Answer: (c) गंगाSolution:उपर्युक्त प्रश्न में दी गई भारत की नदियों की वाह लंबाइयां इस प्रकार हैं-गंगा -2525 किमी. गोदावरी- 1465 किमी. नर्मदा-1312 किमी. महानदी- 851 किमी. अतः स्पष्ट है कि भारत की सबसे बड़ी वाह नदी गंगा है।8. भारत की सबसे लंबी नदी है- [M.P.P.S.C. (Pre) 2018](a) ब्रह्मपुत्र(b) गंगा(c) गोदावरी(d) सिंधुCorrect Answer: (b) गंगाSolution:गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है। गंगा नदी की लंबाई 2,525 कि है। ब्रह्मपुत्र तथा सिंधु नदी लंबाई की दृष्टि से गंगा से अधिक है, परंतु इनका विस्तार भारत में अपेक्षाकृत कम है। गोदावरी प्रायद्वीपीय भारत की प्रमुख नदी है, इसे दक्षिण गंगा भी कहा जाता है।9. भागीरथी नदी निकलती है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011 M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) गोमुख से(b) गंगोत्री से(c) तपोवन से(d) विष्णु प्रयाग सेCorrect Answer: (a) गोमुख सेSolution:भागीरथी, गंगोत्री से लगभग 18 किमी. दूर शिवलिंग शिखर के नीचे गंगोत्री हिमनद के गोमुख से निकलती है।10. गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है को चिह्नित करिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2008](a) सोन(b) शारदा अथवा सरयू(c) गोमती(d) रामगंगाCorrect Answer: (c) गोमतीSolution:गोमती नदी का उद्गम क्षेत्र गोमतताल (फुल्हर झील), जिला पीलीभीत, उ.प्र. में है। यह गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी है, जिसका उद्गन मैदान में है।Submit Quiz12345Next »