Correct Answer: (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Solution:आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16 ई.) लॉर्ड हेस्टिंग्स के गवर्नर जनरल काल (1813-23 ई.) में हुआ था, जो कि 1815 ई. की सुगौली की संधि से समाप्त हुआ था। सुगौली की संधि 2 दिसंबर, 1815 को लेखबद्ध हुई थी, जिसका अनुमोदन 4 मार्च, 1816 को किया गया था।