गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय (UPPCS)

Total Questions: 50

41. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था? [65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) कैप्टन स्लीमैन
Solution:ठगों में हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के अनुयायी सम्मिलित थे। परंतु वास्तव में ये लोग काली, दुर्गा अथवा भवानी की पूजा करते थे तथा प्रायः अपने शिकार का सिर काट कर देवी के चरणों में बलि के रूप में चढ़ाते थे। उन्हें विश्वास था कि उनका यह धंधा विधि का विधान है तथा उनके शरीर की मृत्यु उनके भाग्य में उसी प्रकार लिखी होती थी। सती प्रथा के प्रश्न पर तो कुछ मतभेद था; किंतु ठगी के विषय में समस्त जनता ने सरकार का समर्थन किया। लॉर्ड विलियम बेंटिक ने कैप्टन स्लीमैन को ठगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए नियुक्त किया। उसने लगभग 1562 ठगों को (1826 से 1835 ई. के मध्य) बंदी बना लिया। अनेक ठगों को फांसी दी गई। शेष को आजीवन निर्वासित कर दिया गया। 1837 ई. के पश्चात संगठित रूप से ठगों का अंत हो गया।

42. निम्न में से कौन-से सामाजिक सुधार विलियम बेंटिक ने प्रारंभ किए? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

1. सती प्रथा का उन्मूलन

2. दास प्रथा का उन्मूलन

3. धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को हटाना

4. ठगों के संगठित गिरोहों का दमन

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) केवल 1, 2 और 4
Solution:लॉर्ड विलियम बेंटिक 1828 ई. में बंगाल प्रेसीडेंसी का गवर्नर जनरल बना। 1829 ई. में उसने सती प्रथा को अपराध घोषित कर उसका उन्मूलन किया। बेंटिक के काल में ही भारत सरकार अधिनियम, 1833 पारित किया गया था इसमें दास प्रथा के उन्मूलन का प्रावधान किया गया था। बेंटिक ने ठगों के गिरोह के विरुद्ध भी अभियान चलाकर उसकादमन करने का प्रयास किया। बेंटिक ने शिक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता पर भी काम किया था। 1835 ई. में वह इंग्लैंड वापस चला गया। धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को 1850 ई. में हटाया गया। अतः कथन (1), (2) और (4) सही हैं। इस कारण विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

43. सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई ? [M.P. P.C.S. (Pre) 1993, 1998 & U.P. P.C.S. (Pre) 1990 & U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (c) विलियम बेंटिक
Solution:राजा राममोहन राय जैसे प्रबुद्ध भारतीय सुधारकों ने विलियम मॅटिक को इस प्रथा को अवैध घोषित करने की प्रेरणा दी। बहुत कसे समकालीन प्रगतिशील समाचार-पत्रों ने इनका समर्थन किया और विलियम बेंटिक ने कानून बना कर सती प्रथा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया। दिसंबर, 1829 बंगाल सती विनियमन 1829 के नियम 17 (XVII) द्वारा विधवाओं को जलाना अवैध घोषित कर दिया गया। आरंभ में यह कानून केवल बंगाल प्रेसीडेंसी में लागू किया गया और 1830 ई. में यह नियम बंबई और मद्रास प्रेसीडेंसी में भी लागू कर दिया गया।

44. 'सती प्रथा' को गैर-कानूनी किसने घोषित किया? [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) विलियम बेंटिक
Solution:राजा राममोहन राय जैसे प्रबुद्ध भारतीय सुधारकों ने विलियम मॅटिक को इस प्रथा को अवैध घोषित करने की प्रेरणा दी। बहुत कसे समकालीन प्रगतिशील समाचार-पत्रों ने इनका समर्थन किया और विलियम बेंटिक ने कानून बना कर सती प्रथा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया। दिसंबर, 1829 बंगाल सती विनियमन 1829 के नियम 17 (XVII) द्वारा विधवाओं को जलाना अवैध घोषित कर दिया गया। आरंभ में यह कानून केवल बंगाल प्रेसीडेंसी में लागू किया गया और 1830 ई. में यह नियम बंबई और मद्रास प्रेसीडेंसी में भी लागू कर दिया गया।

45. विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) 1829 ई.
Solution:राजा राममोहन राय जैसे प्रबुद्ध भारतीय सुधारकों ने विलियम मॅटिक को इस प्रथा को अवैध घोषित करने की प्रेरणा दी। बहुत कसे समकालीन प्रगतिशील समाचार-पत्रों ने इनका समर्थन किया और विलियम बेंटिक ने कानून बना कर सती प्रथा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया। दिसंबर, 1829 बंगाल सती विनियमन 1829 के नियम 17 (XVII) द्वारा विधवाओं को जलाना अवैध घोषित कर दिया गया। आरंभ में यह कानून केवल बंगाल प्रेसीडेंसी में लागू किया गया और 1830 ई. में यह नियम बंबई और मद्रास प्रेसीडेंसी में भी लागू कर दिया गया।

46. हिल एसेंबली प्लान' किसके द्वारा आदिवासी उन्नति के लिए किया गया था? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) क्लीवलैंड
Solution:संथाल परगना के राजमहल क्षेत्र के प्रथम ब्रिटिश कलेक्टर ऑगस्टस क्लीवलैंड द्वारा आदिवासियों की उन्नति हेतु 'हिल एसेंबली प्लान' को कार्यान्चित किया गया। इसके अंतर्गत आदिवासी मुखियों को सीमित न्यायिक शक्तियां भी सौंपी गईं। 1796 ई. के रेगुलेशन 1 द्वारा इस व्यवस्था को विनियमित करने का प्रयास भी किया गया।

47. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) 1789
Solution:1789 ई. की घोषणा द्वारा बंगाल से दासों का निर्यात बंद कर दिया गया था।

48. लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय निम्न में से किस रीति से हुआ था? [U.P. P.C.S. (Pre) 1990 & U.P. P.C.S. (Pre) 1991 & U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (d) कुप्रशासन के कारण
Solution:लॉर्ड डलहौजी (1848-56) ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर फरवरी, 1856 को अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया। अवध के अतिरिक्त डलहौजी के व्यपगत के सिद्धांत के अंतर्गत विलय किए गए प्रदेश-सतारा (1848 ई.), जैतपुर एवं संभलपुर (1849 ई.), बघाट (1850 ई.), उदयपुर (1852 ई.), झांसी (1854 ई.) तथा नागपुर (1854 ई.) थे।

49. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ ? [Jharkhand P.C.S. (Pre.) 2016]

Correct Answer: (b) 1850
Solution:लॉर्ड डलहौजी (1848-56) ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर फरवरी, 1856 को अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया। अवध के अतिरिक्त डलहौजी के व्यपगत के सिद्धांत के अंतर्गत विलय किए गए प्रदेश-सतारा (1848 ई.), जैतपुर एवं संभलपुर (1849 ई.), बघाट (1850 ई.), उदयपुर (1852 ई.), झांसी (1854 ई.) तथा नागपुर (1854 ई.) थे।

50. निम्न में किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था? [63rd B.P.S.C (Pre.) 2017]

Correct Answer: (b) ग्वालियर
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से ग्वालियर रियासत को अंग्रेजों द्वारा अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया गया। सिंध का विलय लॉर्ड एलनबरो (1842-1844 ई.) के शासनकाल में किया गया। लॉर्ड डलहौजी के काल में कुशासन के आरोप में अवध का विलय (1856 ई.) एवं व्यपगत सिद्धांत के द्वारा सतारा का विलय (1848 ई.) किया गया।