Correct Answer: (d) कुप्रशासन के कारण
Solution:लॉर्ड डलहौजी (1848-56) ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर फरवरी, 1856 को अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया। अवध के अतिरिक्त डलहौजी के व्यपगत के सिद्धांत के अंतर्गत विलय किए गए प्रदेश-सतारा (1848 ई.), जैतपुर एवं संभलपुर (1849 ई.), बघाट (1850 ई.), उदयपुर (1852 ई.), झांसी (1854 ई.) तथा नागपुर (1854 ई.) थे।