गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय

Total Questions: 37

11. राजा नंद कुमार की न्यायिक हत्या कराने का आरोप निम्नलिखित में से किस पर लगाया गया है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) वारेन हेस्टिंग्स
Solution:राजा नंद कुमार की 'न्यायिक हत्या' कराने का आरोप वारेन हेस्टिंग्स पर लगाया गया। महाराजा नंद कुमार बंगाल के एक प्रभावशाली ब्राह्मण थे। उनके विरुद्ध कलकत्ता स्थित सर्वोच्च न्यायालय में जालसाजी का आपराधिक मुकदमा चलाया गया, जिसमें ब्रिटिश विधि के अनुसार उन्हें फांसी का दंड दिया गया तथा अविलंब उन्हें फांसी दे दी गई।

12. ....... में, अंग्रेजों द्वारा अवध पर एक सहायक संधि प्रणाली थोप दी गई थी। [CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 1801
Solution:लॉर्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) ने भारतीय राज्यों को अंग्रेजी राजनीतिक परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया। जिन राज्यों ने वेलेजली की सहायक संधि स्वीकार की, वे थे-हैदराबाद (1798 और 1800 ई.), मैसूर (1799 ई.), तंजौर (1799 ई.), अवध (1801 ई.), पेशवा (1802 ई.), बरार के भोंसले (1803 ई.), ग्वालियर के सिंधिया (1804 ई.) आदि।

13. भारत में पहली रेलवे लाइन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 1853
Solution:भारत में रेल निर्माण की दिशा में प्रथम प्रयास ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी द्वारा किया गया। प्रथम रेलवे लाइन 1853 ई. में बंबई (बॉम्बे) से थाणे के बीच डलहौजी के समय बिछाई गई थी।

14. भारत में पहली रेलवे लाइन 1853 में ....... तक शुरू की गई थी। [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) बॉम्बे से थाणे
Solution:भारत में रेल निर्माण की दिशा में प्रथम प्रयास ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी द्वारा किया गया। प्रथम रेलवे लाइन 1853 ई. में बंबई (बॉम्बे) से थाणे के बीच डलहौजी के समय बिछाई गई थी।

15. निम्नलिखित में से किसने एक नीति तैयार की, जिसे व्यपगत का सिद्धांत (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के रूप में जाना जाने लगा? [CHSL (T-I) 27 जुलाई, 2023 (II-पाली), CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) लॉर्ड डलहौजी
Solution:लॉर्ड डलहौजी (1848-56 ई.) द्वारा व्यपगत नीति या हड़प नीति का सूत्रपात किया गया था। डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के अंतर्गत विलय किए गए प्रदेश-सतारा (1848 ई.), जैतपुर एवं संभलपुर (1849 ई.), बघाट (1850 ई.), उदयपुर (1852 ई.), झांसी (1854 ई.) तथा नागपुर (1854 ई.) थे।

16. राजस्व प्रशासन को न्यायिक प्रशासन से अलग करने के लिए प्रशासनिक संहिता को किसने डिजाइन किया था? [CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Solution:लॉर्ड कॉर्नवालिस ने अपने न्यायिक सुधारों को 1793 ई. तक अंतिम रूप देकर उन्हें 'कॉर्नवालिस संहिता' के रूप में प्रस्तुत किया। यह सुधार प्रसिद्ध सिद्धांत 'शक्तियों के पृथक्करण' पर आधारित था। उसने कर तथा न्याय प्रशासन को पृथक कर दिया। कलेक्टर की न्यायिक तथा फौजदारी शक्तियां ले ली गईं तथा उसके पास केवल कर संबंधी शक्तियां ही रह गईं। जिला दीवानी न्यायालयों में कार्य करने के लिए नए अधिकारियों की एक श्रेणी बनाई गई। जिला न्यायाधीशों को फौजदारी तथा पुलिस के कार्य भी दिए गए।

17. 'भारत में प्रशासनिक सेवाओं के जनक' (father of civil services) के रूप में किसे जाना जाता है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Solution:ब्रिटिश शासन के दौरान वारेन हेस्टिंग्स ने भारत में सिविल सेवा की नींव रखी और लॉर्ड कॉर्नवालिस ने बंगाल का गवर्नर जनरल बनने के बाद इसमें सुधार और आधुनिकीकरण किया। इस कारण कॉर्नवालिस को 'भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक' कहा जाता है।

18. जब ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा राजस्व संग्रहण के लिए बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया था, तब निम्नलिखित में से भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Solution:1793 में स्थायी बंदोबस्त प्रस्तावित किया गया था। इस दौरान बंगाल के गवर्नर जनरल लॉर्ड कॉर्नवालिस थे। स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार भूमि के स्वामी बना दिए गए। स्थायी बंदोबस्त को व्यावहारिक रूप देकर कॉर्नवालिस भारत में जमींदारों का एक शक्तिशाली वर्ग तैयार करना चाहता था।

19. ....... (1813 से 1823 तक गवर्नर जनरल) के काल में "सर्वोच्चता' की एक नई नीति शुरू की गई थी। अब कंपनी ने दावा किया कि उसका अधिकार सर्वोपरि या सर्वोच्च था, इसलिए उसकी शक्ति भारतीय राज्यों की तुलना में अधिक थी। [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 13 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Solution:लॉर्ड हेस्टिंग्स (जो 1813 से 1823 ई. तक भारत के गवर्नर जनरल थे) के काल में सर्वोच्चता की एक नई नीति शुरू की गई थी। अब कंपनी ने दावा किया कि उसका अधिकार सर्वोपरि या सर्वोच्च था, इसलिए उसकी शक्ति भारतीय राज्यों की तुलना में अधिक थी।

20. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार की ओर से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए त्रिपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) लॉर्ड ऑकलैंड
Solution:लॉर्ड आकलैंड (गवर्नर जनरल) ने ब्रिटिश सरकार की ओर से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए महाराजा रणजीत सिंह और शाहशुजा के साथ त्रिपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए।