Correct Answer: (d) बाजीराव द्वितीय
Solution:'बसीन की संधि' दिसंबर, 1802 में पेशवा बाजीराव द्वितीय और अंग्रेजों के मध्य हुई थी। इस सहायक संधि के तहत बाजीराव द्वितीय ने अंग्रेजों की संरक्षकता स्वीकार कर ली। इस संधि की शर्तों के अनुसार, अंग्रेजों ने पेशवा को पूना में पुनःस्थापित करने के साथ लगभग 66 हजार सैनिक उसकी रक्षा हेतु उसके राज्य में रखने का वायदा किया, जबकि इसके बदले में पेशवा ने अंग्रेजों को 26 लाख रुपये वार्षिक आय वाले क्षेत्र प्रदान करने पर सहमति जताई।