Correct Answer: (a) कन्नौज
Solution:गुर्जर-प्रतिहार, राष्ट्रकूट और पाल वंशों के शासक कन्नौज के ऊपर नियंत्रण स्थापित करने को लेकर आपस में लड़ते रहे। हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। अतः इस पर अधिकार करने हेतु 8वीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों पाल, गुर्जर प्रतिहार तथा राष्ट्रकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः गुर्जर प्रतिहारों को सफलता मिली।