Correct Answer: (a) चंबल परियोजना
Solution:गांधी सागर बांध, चंबल घाटी की 4 परियोजनाओं में से प्रथम परियोजना है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित यह बांध 62.17 मीटर ऊंचा है। इस बांध का शिलान्यास वर्ष 1954 में हुआ तथा इसके विद्युत निर्माण का कार्य वर्ष 1957 में शुरू होकर नवंबर, 1960 में पूरा हुआ। इस प्रकार सही उत्तर विकल्प (a) होगा।