1. परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं
2. परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है
3. परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं
4. परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती है
इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Solution:परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris) के जल में जमा होते रहने से होता है। अवसादी चट्टानें जल के साथ ही अपरदन के अन्य कारकों जैसे-वायु, हिमानी आदि द्वारा भी होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ पर फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं। अतः उपर्युक्त चारों कथन सही हैं।