चट्टानें

Total Questions: 9

1. आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है? [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
Solution:आग्नेय चट्टानें पृथ्वी के आंतरिक भाग में पिघले मैग्मा एवं बाह्य भाग में लावा के ठंडा एवं ठोस होने से बनती हैं। ये रवेदार होती हैं, इनमें परतें नहीं पाई जाती हैं तथा पुराजीवाश्म भी नहीं पाए जाते हैं। ये क्रिस्टलीय एवं अक्रिस्टलीय दोनों ही होते हैं।

2. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) ग्रेनाइट
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में ग्रेनाइट में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं। यह एक आग्नेय शैल है। अन्य तीनों अवसादी चट्टानें हैं।

3. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति .... चट्टानों से होती है। [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
Solution:रूपांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रूप परिवर्तन के फलस्वरूप निर्मित होती हैं। मूल रूप में रूपांतरण शब्द 'Metamorphose' से लिया गया है, जिसका तात्पर्य होता है- रूप परिवर्तन। परतदार अथवा तलछटी तथा आग्नेय शैल में रूप परिवर्तन के फलस्वरूप रूपांतरित शैल का निर्माण होता है।

4. निम्न में से कौन-सा रूपांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) ग्रेनाइट
Solution:ग्रेनाइट रूपांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है। यह आग्नेय चट्टानों की श्रेणी में आता है। अन्य तीनों रूपांतरित चट्टानें हैं।

5. निम्नलिखित में से कौन कायांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) डोलोमाइट
Solution:दिए गए विकल्प में डोलोमाइट अवसादी चट्टान है, जबकि क्वार्टजाइट, मार्बल एवं नाइस (नीस) कायांतरित चट्टान है।

6. निम्नलिखित में से कौन 'समूह' से संबंधित नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) नीस
Solution:विकल्प में दिए गए बालुका पत्थर, चूना पत्थर और शेल अवसादी चट्टानें हैं, जबकि नीस एक कायांतरित चट्टान है। सामान्यतः नीस का निर्माण ग्रेनाइट या डायोराइट के रूपांतरण से होता है। इसके अलावा ग्रैबो अथवा शेल से भी इसका निर्माण किया जा सकता है।

7. परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2001]

1. परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं

2. परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है

3. परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं

4. परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती है

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Solution:परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris) के जल में जमा होते रहने से होता है। अवसादी चट्टानें जल के साथ ही अपरदन के अन्य कारकों जैसे-वायु, हिमानी आदि द्वारा भी होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ पर फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं। अतः उपर्युक्त चारों कथन सही हैं।

8. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं
Solution:परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris) के जल में जमा होते रहने से होता है। अवसादी चट्टानें जल के साथ ही अपरदन के अन्य कारकों जैसे-वायु, हिमानी आदि द्वारा भी होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ पर फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं। अतः उपर्युक्त चारों कथन सही हैं।

9. बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि वह- [M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) पानी के नीचे बनती है
Solution:दिए गए प्रश्न के अनुसार बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि यह जल में निर्मित होती है। बलुआ पत्थर (Sandstone) यांत्रिक क्रियाओं द्वारा निर्मित होने वाली अवसादी या परतदार शैल है। बलुआ पत्थर का निर्माण मुख्य रूप से बालू के कणों से होता है। बलुआ पत्थर भेद्य एवं प्रवेश्य होती है, जिससे होकर पानी आसानी से प्रवेश कर जाता है।