अभिकथन (A) : बंद शीशे की खिड़कियों एवं दरवाजों वाली कार में यात्रा करते समय व्यक्ति आकाशीय बिजली के आघात से सुरक्षित रहते हैं।
कारण (R) : एक बंद कार अंदर से खाली चालक की तरह व्यवहार करती है, अतः आवेश कार के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
Solution:कार मूल रूप से एक धातु का आवरण है और इलेक्ट्रोस्टैटिक सिद्धांत के अनुसार, धातु के आवरण के अंदर कोई विद्युत क्षेत्र उपस्थित नहीं हो सकता; इसलिए आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में वह केवल कार के धातु भागों से होकर गुजरेगी और अंदर स्थित व्यक्तियों से नहीं टकराएगी। हालांकि, इस स्थिति में कार के अंदर स्थित व्यक्ति तभी सुरक्षित रहेंगे, जब कार की खिड़कियां एवं दरवाजे पूरी तरह बंद हों और यात्री कार के किसी धातु वाले हिस्से को न छू रहा हो।