Correct Answer: (b) राजनांदगांव > कोरबा > महासमुंद > नारायणपुर
Solution:छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 के अनुसार, प्रश्न से संबंधित तथ्य उपलब्ध नहीं हैं, जबकि छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, दिए गए जिलों में महिलाओं की साक्षरता दर घटते क्रम में इस प्रकार है-राजनांदगांव (66.70%), कोरबा (61.93%), महासमुंद (60.25%), नारायणपुर (39.88%)।