जनसंख्या एवं नगरीकरण : (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 19

11. जनांकिकीय लाभांश की स्थिति में छत्तीसगढ़ में किस आयु वर्ग की बहुलता है ? [Chhattisgarh. P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) 15-64 वर्ष
Solution:जनांकिकीय लाभांश की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 15-64 वर्ष आयु वर्ग की बहुलता है।

12. छत्तीसगढ़ की सबसे साक्षर जनजाति कौन-सी है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) उरांव
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक साक्षर जनजाति उरांव है, जिसकी साक्षरता दर 68.9 प्रतिशत है। तत्पश्चात बिंझवार (60.9%), कंवर (67.0%) तथा भतरा (48.7%) का स्थान आता है।

13. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 के अनुसार निम्नलिखित जिलों को महिलाओं की साक्षरता दर के संदर्भ में घटते क्रम में सजाएं - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) राजनांदगांव > कोरबा > महासमुंद > नारायणपुर
Solution:छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 के अनुसार, प्रश्न से संबंधित तथ्य उपलब्ध नहीं हैं, जबकि छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, दिए गए जिलों में महिलाओं की साक्षरता दर घटते क्रम में इस प्रकार है-राजनांदगांव (66.70%), कोरबा (61.93%), महासमुंद (60.25%), नारायणपुर (39.88%)।

14. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में पुरुष साक्षरता दर (%) है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (b) 80.45
Solution:2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 70.3 प्रतिशत साक्षरता दर है, जिसमें 80.3 प्रतिशत पुरुष व 60.2 प्रतिशत महिला साक्षर हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक एवं अंतिम उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है, जो निकटस्थ उत्तर है।

15. 2011 की जनगणना के अनुसार, किस जिले में साक्षरता दर अधिक है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (c) दुर्ग
Solution:
जिलासाक्षरता दर (प्रतिशत में)
राजनांदगांव75.96
रायपुर75.56
दुर्ग79.06
धमतरी78.36
महासमुंद71.02

16. निम्नांकित सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

नीचे दी गई जानकारी को तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

सूची-1 (जिला)सूची-2 (% नगरीय जनसंख्या)
1. दुर्ग A. 18.65
2. धमतरीB. 59.08
3. राजनांदगांवC. 64.15
4. रायपुरD. 17.73

निम्नांकित में से सही सुमेलित उत्तर चुनिए ।

1234
(a)BACD
(b)ABCD
(c)CADB
(d)DACB
Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-1 (जिला)सूची-2 (% नगरीय जनसंख्या)
 दुर्ग 38.42
 धमतरी18.65
 राजनांदगांव17.73
 रायपुर36.50

17. निम्नांकित में से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जिलों का कौन-सा समूह लिंगानुपात के घटते क्रम में सही है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (c) कोंडागांव-दंतेवाड़ा-राजनांदगांव
Solution:वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात 991 है। उपर्युक्त जिलों के लिंगानुपात इस प्रकार हैं-
जिलालिंगानुपात
कांकेर1038
दंतेवाड़ा1020
राजनांदगांव1015

18. सर्वाधिक लिंगानुपात दंडकारण्य के दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव में होने के कारण हैं- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

(i) पुरुष मृत्युदर अधिक होना

(ii) कन्या भ्रूणहत्या का अभाव

(iii) अगम्य क्षेत्र होना

(iv) पिछड़ा क्षेत्र होना

Correct Answer: (b) (i) एवं (ii)
Solution:सर्वाधिक लिंगानुपात दंडकारण्य के दंतेवाड़ा एवं कोंडागांव में होने का कारण पुरुष मृत्युदर अधिक होना और कन्या भ्रूणहत्या का अभाव है।

19. वर्ष 2001 की भारत की जनगणना के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नर-नारी अनुपात कितना था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2011]

Correct Answer: (a) 989
Solution:2001 की जनगणनानुसार, छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात 989 था, जबकि 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, यहां का लिंगानुपात 991 है।