Correct Answer: (a) तीन वर्णों के समूह को
Solution:निश्चित चरण, वर्ण, मात्रा, गति, यति, तुक और गण आदि के द्वारा नियोजित पद्य रचना को 'छन्द' कहते हैं। वर्णिक छन्दों की गणना 'गण' के क्रमानुसार की जाती है। तीन वर्षों का एक 'गण' होता है। गणों की संख्या 'आठ' होती है, जो इस प्रकार हैं- यगण, मगण, तगण, रगण, जगण, भगण, नगण और सगण।