Solution:वर्णिक छन्दों का बढ़ते क्रम में (चरण में वर्णों की संख्या के आधार पर) अनुक्रम इस प्रकार है-इन्द्रवज्रा के प्रत्येक चरण में 11 वर्ण होते हैं।
वसन्ततिलका के प्रत्येक चरण में 14 वर्ण होते हैं।
मन्दाक्रान्ता 17 वर्णों का छन्द होता है-
मगण भगण नगण तगण गुरु- गुरु
शार्दूल विक्रीडित सटाना 19 वर्णों का छन्द होता है।
अन्य महत्त्वपूर्ण छन्द व उनकी मात्राएँ-
दोहा, सोरठा तथा कुण्डलिया 24-24 मात्राओं के छन्द होते हैं।