छन्द

Total Questions: 50

31. 'चौपाई' छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं ? [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2015, T.G.T. परीक्षा, 2004, T.G.T. पुर्नपरीक्षा, 2004, उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पॉली)]

Correct Answer: (b) सोलह
Solution:चौपाई में चार चरण होते हैं। इसके प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं।

32. दामिनि दमक रही घन माहीं। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पॉली)]

खल कै प्रति जथा थिर नाहीं।।

इन पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

Correct Answer: (c) चौपाई
Solution:उपर्युक्त पंक्ति में 'चौपाई' छन्द है। यह मात्रिक सम छन्द है।

33. 'रामचरितमानस' नामक महाकाव्य की रचना-शैली है- [P.G.T. परीक्षा, 2002]

Correct Answer: (a) दोहा-चौपाई शैली
Solution:'रामचरितमानस' नामक महाकाव्य की रचना दोहा-चौपाई शैली में की गयी है। दोहा अर्धसम मात्रिक छन्द है।

34. जो मात्रिक सम छन्द है। प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं, उसे कहते हैं- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (II-पॉली) UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (a) चौपाई
Solution:चौपाई मात्रिक सम छन्द है। इसमें कुल चार चरण एवं प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं।

35. वह सम मात्रिक छन्द जिसके प्रत्येक चरण में 24-24 मात्राएँ हों तथा प्रत्येक चरण में 11वीं एवं 13वीं मात्रा पर यति होती हो, कौन-सा छन्द कहा जायेगा? [T.G.T. परीक्षा, 2009]

Correct Answer: (a) रोला
Solution:रोला सम मात्रिक छन्द है। इसके प्रत्येक चरण में 24-24 मात्राएँ होती हैं। इसके प्रत्येक चरण में 11 और 13 मात्राओं पर यति ही अधिक प्रचलित है। इसके प्रत्येक चरण के अन्त में दो गुरु या दो लघु वर्ण होते हैं।

36. निम्नलिखित में से किसे 'काव्यछन्द' कहा गया है? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (c) रोला
Solution:'रोला' मात्रिक सम छन्द है, जिसके प्रत्येक चरण में 24-24 मात्राएँ होती हैं। इसमें कुल चार चरण होते हैं।

37. छन्द का नाम बताओ? [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]

नीलाम्बर परिधान, हरित पट पर सुन्दर है,

सूर्य-चन्द्र युग-मुकुट, मेखला रत्नाकर है।

नदियाँ प्रेम-प्रवाह, फूल तारा-मण्डल हैं,

बन्दीजन खगवृन्द, शेष-फन सिंहासन है।

 

Correct Answer: (b) रोला
Solution:प्रश्नगत छन्द रोला छन्द का उदाहरण है। रोला मात्रिक सम छन्द होता है। इसके विषम चरणों में 11-11 मात्राएँ और सम चरणों में 13-13 मात्राएँ होती हैं।

38. प्रत्येक चरण में 28 मात्रा, 16-12 की यति, अन्त में लघु गुरु (IS) किस छन्द में होता है? [उत्तराखण्ड P.G.T. (परीक्षा)-2020]

Correct Answer: (a) हरिगीतिका
Solution:

39. "अन्याय सहकर बैठ रहना, यह महा दुष्कर्म है, न्यायार्थ अपने बन्धु को भी, दण्ड देना धर्म है। इस तत्त्व पर ही कौरवों से, पाण्डवों का रण हुआ, जो भव्य भारतवर्ष के, कल्पान्त का कारण हुआ।" में कौन-सा छन्द है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (b) हरिगीतिका
Solution:उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों में 'हरिगीतिका छन्द' का प्रयोग किया गया है। यह सम मात्रिक छन्द का प्रकार है। इसमें 16/12 के विराम से 28 मात्राएँ होती हैं।

40. छन्द का नाम बताओ? [MPSI (SI) Exam, 29th oct 2017 (09:00 AM)]

मुरली अधर धर श्याम सुन्दर, जब लगाते तान हैं।

सुनकर मधुर धुन भावना में, बह रहे रसखान हैं।।

Correct Answer: (b) हरिगीतिका छन्द
Solution:हरिगीतिका एक सम-मात्रिक छन्द है। इसमें चार चरण होते हैं। प्रत्येक चरण में 16 और 12 की यति से 28 मात्राएँ होती हैं और अन्त में दो गुरु होते हैं। प्रश्नगत छन्द इसी का उदाहरण है।