Correct Answer: (d) एक गर्भाशय के लाइनिंग से युग्मनज का जुड़ना
Solution:इम्प्लांटेशन (Implantation) गर्भाशय की परत से पुग्मनज के जुड़ने की प्रक्रिया है। जब निषेचित अंडा गर्भाशय की दीवार पर ऊतक में खुद को धकेलता है, तो इसे आरोपण कहा जाता है। अंगोत्पत्ति (Organogenesis) -गर्भधारण के पहले 8 हफ्तों के भीतर, एक विकासशील भ्रूण बाहात्वचा (ectoderm), मध्यचर्म (mesoderm) और अंतश्वर्म (endoderm) से अपने सभी अंगों और ऊतकों की अल्पविकसित संरचनाओं को स्थापित करता है। गर्भ काल मां के शरीर के अंदर बच्चे का विकास। मनुष्यों में यह लगभग 280 दिन या 9 महीने का होता है।