जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-I)

Total Questions: 33

1. 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश की जनसंख्या है- [M.P. P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) 7.2 करोड़
Solution:2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की जनसंख्या लगभग 72626809 (7.2 करोड़) है, जिसमें लगभग 37612306 (3.7 करोड़) पुरुष तथा लगभग 35014503 (3.5 करोड़) महिलाएं हैं। मध्य प्रदेश राज्य में लिंगानुपात 931 है तथा जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है।

2. 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है- [M.P. P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) इंदौर
Solution:2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के आधार पर मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर है।
सूची-I (जिला)सूची-II (जनसंख्या)
इंदौरलगभग 3276697
जबलपुरलगभग 2463289
सागरलगभग 2378458
भोपाललगभग 2371061

3. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) हरदा
Solution:जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, हरदा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है। हरदा की जनसंख्या लगभग 570465 है, जबकि श्योपुर की जनसंख्या लगभग 687861, रायसेन की जनसंख्या लगभग 1331597 तथा दतिया की जनसंख्या लगभग 786754 है।

4. सुमेलित कीजिए- [M.P.P.C.S. (Pre), 1994]

सूची-Iसूची-II
(A) सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला(1) भोपाल
(B) क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला(2) रायपुर
(C) सबसे कम जनसंख्या वाला जिला(3) बस्तर
(D) सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला(4) दतिया

कूट:

ABCD
(a)1324
(b)1432
(c)1243
(d)2413
Correct Answer: (c)
Solution:1991 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश की प्रश्नगत स्थिति इस प्रकार है-सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला-रायपुर, क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला-बस्तर, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला-दतिया, सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला-भोपाल, अतः कोई भी विकल्प सही नहीं है। 2011 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश के जिलों की स्थिति इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिलाइंदौर
क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिलाछिंदवाड़ा
सबसे कम जनसंख्या वाला जिलाहरदा
सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिलाभोपाल

5. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है- [M.P.P.C.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (c) रायपुर
Solution:1991 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश की प्रश्नगत स्थिति इस प्रकार है-सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला-रायपुर, क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला-बस्तर, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला-दतिया, सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला-भोपाल, अतः कोई भी विकल्प सही नहीं है। 2011 की जनगणनानुसार, मध्य प्रदेश के जिलों की स्थिति इस प्रकार है-

6. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) डिंडौरी
Solution:भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला डिंडोरी (94) है।

7. 1901-90 के बीच किस दशक में मध्य प्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आई थी? [M.P.P.C.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (d) 1911-20
Solution:1911-20 के मध्य मध्य प्रदेश की जनसंख्या में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

8. 1991 की जनगणना के अनुसार, म.प्र. की जनसंख्या है- [M.P.P.C.S. (Pre), 1995]

Correct Answer: (a) 83,85,83,988
Solution:रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त, भारत सरकार द्वारा मई, 1996 में जारी जनगणना पुस्तिका, 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश की जनसंख्या लगभग 6,61,81,000 थी। संभवतः आंकड़े अनंतिम जनगणना के अनुसार दिए गए हैं, अतः ये अप्रासंगिक हैं। जनगणना 2001 के आंकड़ों के अनुसार, म.प्र. की जनसंख्या 6,03,48,023 थी, जो देश की कुल जनसंख्या का 5.87 प्रतिशत थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या लगभग 7,26,26,809 है। संदर्भित प्रश्न के लिए 1991 की जनगणना के आंकड़ों के प्रासंगिक न रहने के कारण उत्तर को तारांकित किया गया है।

9. ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष और महिला की जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात वाला जिला मध्य प्रदेश में कौन-सा है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) बालाघाट
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश का लिंगानुपात 919 था। मध्य प्रदेश के अधिकांश लिंगानुपात वाले तीन जिले बालाघाट (1022), मंडला (996) एवं डिंडोरी (991) थे। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक लिंगानुपात के संदर्भ में क्रमशः बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1011), मंडला (1008) और डिंडोरी (1002) का स्थान है। यही स्थिति संपूर्ण लिंगानुपात में है।

10. मध्य प्रदेश का वह जिला, जिसमें लिंग अनुपात सबसे कम है- [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) भिंड
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है, जबकि सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है।