जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-I)

Total Questions: 33

11. 2011 के जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (b) बालाघाट
Solution:2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात (1021) है। तत्पश्चात अलीराजपुर (1011), मंडला (1008), डिंडोरी (1002) तथा झाबुआ (990) का स्थान है |

12. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले का लिंगानुपात 1000 से अधिक है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) डिंडोरी
Solution:जनगणना, 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश के 4 जिलों में लिंगानुपात 1000 से अधिक है, वे जिले हैं-बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1011), मंडला (1008) तथा डिंडोरी (1002) |

13. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक स्त्री-पुरुष अनुपात वाला जिला है- [M.P.P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (d) बालाघाट
Solution:जनगणना, 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश के 4 जिलों में लिंगानुपात 1000 से अधिक है, वे जिले हैं-बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1011), मंडला (1008) तथा डिंडोरी (1002) |

14. 1991 की जनगणना में मध्य प्रदेश के किस जिले में लिंगानुपात सर्वाधिक है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) राजनांदगांव
Solution:वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक लिंगानुपात राजनांदगांव का था, जो 1012 था। तत्पश्चात बालाघाट एवं बस्तर का लिंगानुपात क्रमशः 1002 तथा रायगढ़ 1000 था। इंदौर का लिंगानुपात 906, मंडला का 988 एवं जबलपुर का 915 था। ध्यातव्य है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, इंदौर का लिंगानुपात (928), मंडला (1008) एवं जबलपुर (929) है।

15. 1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में महिला-पुरुष अनुपात क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (d) 932 महिला, 1000 पुरुष
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, देश तथा मध्य प्रदेश में महिला-पुरुष अनुपात क्रमशः 927 तथा 932 था। 2011 के अंतिम आंकड़ों के आधार पर मध्य प्रदेश का लिंगानुपात 931 है, जबकि 2001 की जनगणनानुसार यह 919 था।

16. 1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में प्रति हजार पुरुष में महिलाओं की संख्या 931 थी। भारत में अनुपात क्या था? [M.P.P.C.S. (Pre), 2000]

Correct Answer: (b) 927
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, देश तथा मध्य प्रदेश में महिला-पुरुष अनुपात क्रमशः 927 तथा 932 था। 2011 के अंतिम आंकड़ों के आधार पर मध्य प्रदेश का लिंगानुपात 931 है, जबकि 2001 की जनगणनानुसार यह 919 था।

17. निम्न में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक प्रतिकूल है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (a) मुरैना
Solution:मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जनगणना 2001 के अनुसार, लिंगानुपात सबसे कम (882) था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, प्रश्नगत विकल्पों में लिंगानुपात इस प्रकार है- बालाघाट (1021), झाबुआ (990), रीवा (931), मुरैना (840)। 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड (837) है।

18. मध्य प्रदेश में 1991 की जनगणना के अनुसार, पुरुष/महिला में साक्षरता का प्रतिशत क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (a) पुरुष 58.54 प्रतिशत, महिला 29.35 प्रतिशत
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश में साक्षरता की स्थिति 44.67 प्रतिशत थी, जिसमें पुरुष एवं स्त्री साक्षरता क्रमशः 58.54 प्रतिशत एवं 29.35 प्रतिशत थी। प्रश्नगत आंकड़ा संभवतः जनगणना 1991 के अनंतिम आंकड़े से संबंधित है, जो अंतिम आंकड़ों से मेल नहीं खा रहा है। अतः सटीक उत्तर देना संभव नहीं है। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष साक्षरता 78.7 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता 59.2 प्रतिशत है।

19. 1991 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में स्त्री साक्षरता का कितना प्रतिशत जनगणना में पाया गया? [M.P.P.C.S. (Pre), 1998]

Correct Answer: (a) 29.2
Solution:जनगणना 1991 के अनुसार, मध्य प्रदेश में साक्षरता की स्थिति 44.67 प्रतिशत थी, जिसमें पुरुष एवं स्त्री साक्षरता क्रमशः 58.54 प्रतिशत एवं 29.35 प्रतिशत थी। प्रश्नगत आंकड़ा संभवतः जनगणना 1991 के अनंतिम आंकड़े से संबंधित है, जो अंतिम आंकड़ों से मेल नहीं खा रहा है। अतः सटीक उत्तर देना संभव नहीं है। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष साक्षरता 78.7 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता 59.2 प्रतिशत है।

20. मध्य प्रदेश में दशक 1981-91 में जनसंख्या वृद्धि दर कितनी रही? [M.P.P.C.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (c) 27.24
Solution:मध्य प्रदेश में 1981-91 में जनसंख्या वृद्धि दर 27.24 प्रतिशत थी। इस प्रकार दिए गए विकल्पों में सभी विकल्प गलत हैं। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 2001-2011 के मध्य दशकीय वृद्धि दर 20.35 प्रतिशत रही।