जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-I)

Total Questions: 33

31. मध्य प्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2000, 2004]

Correct Answer: (d) झाबुआ
Solution:प्रश्नकाल में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या प्रतिशतता वाला जिला झाबुआ था। जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास का क्रम इस प्रकार है- अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी तथा डिंडोरी ।

32. प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन-सा है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) अलीराजपुर
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला अलीराजपुर है। तत्पश्चात झाबुआ का स्थान आता है। चूंकि प्रश्नानुसार विकल्प में उत्तर नहीं है। अतः मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया।

33. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक प्रतिशत है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) अलीराजपुर
Solution:मध्य प्रदेश की सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाले जिले हैं-अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, डिंडोरी, मंडला।