1. केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण (CGWA) ने भारत के 36% जिलों को "अतिशोषित" (overexploited) अथवा "संकटपूर्ण" (critical) वर्गीकृत किया हुआ है।
2. CGWA का निर्माण 'पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम' के अंतर्गत हुआ।
3. विश्व में भू-जल सिंचाई के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र भारत में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Solution:केंद्रीय भू-जल मूल्यांकन रिपोर्ट, वर्ष 2023 के अनुसार, पूरे देश के लिए कुल वार्षिक भू-जल पुनर्भरण 449.08 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है, जो पिछले वर्ष (2022) की तुलना में 11.48 बीसीएम की वृद्धि दर्शाता है तथा निकासी 241.34 बीसीएम है। कुल मूल्यांकन इकाइयों में से 736 इकाइयों को अतिशोषित तथा 4793 इकाइयों को सुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस प्रकार कथन 1 सही नहीं है। केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण की स्थापना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 3(3) के तहत हुई है। अतः कथन 2 सही है। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के अनुसार, भारत में कृषि सिंचाई में भू जल का सहयोग (Contribution) लगभग 59.23 प्रतिशत है। जो कि विश्व में भू-जल सिंचाई के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र है। अतः कथन 3 भी सही है।