Correct Answer: (b) दामोदर
Solution:दामोदर नदी झारखंड के खमारपाट पहाड़ी से निकलकर हुगली में मिलती है। कोयला खदान और औद्योगिक क्षेत्रों से प्रवाहित होने के कारण यह देश की अति प्रदूषित नदी बन गई है। गिरिडीह और दुर्गापुर के मध्य के 300 किमी. लंबे मार्ग में तो यह 'जैविक मरुस्थल' (Biological Desert) होकर रह गई है।