जस्ता

Total Questions: 2

1. राजस्थान का लगभग एकाधिकार है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) जस्ता में
Solution:इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2022 के अनुसार, 1 अप्रैल, 2020 की स्थिति तक राजस्थान (89.32%) का जस्ता पर लगभग एकाधिकार है।

2. एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (c) भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में
Solution:राजस्थान देश का जस्ता एवं सीसा उत्पादक राज्य है। वर्ष 2021-22 (P) के आंकड़ों के अनुसार, देश में जस्ता एवं सीसा अकेले राजस्थान में उत्पादित होता है। एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा भंडार भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा क्षेत्र में है।