जीव विज्ञान (Part-I)

Total Questions: 51

11. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2017]

Correct Answer: (d) मलेरिया
Solution:मलेरिया प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नामक एककोशिकीय प्रोटोजोआ परजीवियों के कारण होता है तथा इसकी वाहक मादा एनाफिलीज (Female Anopheles) मच्छर होती है, जो कि द्वितीयक पोषद (Secondary Host) है। इससे प्रभावित होने वाला अंग प्लीहा (Spleen) है, जिसमें संक्रमण से इसका आकार बढ़ जाता है। इस रोग के उपचार हेतु एटाब्रिन, क्लोरोक्वीन, कामाक्विन इत्यादि औषधियों को लेना चाहिए।

12. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [M.P.P.C.S.(Pre) 2008]

सूची-Iसूची-II
A. रक्ताल्पता (एनीमिया)1. विटामिन 'बी' की कमी
B. गला घोंटू (ग्वायटर)2. लौह-तत्व की कमी
C. रतौंधी (नाइट-ब्लाइंडनेस)3. आयोडीन की कमी
D. बेरी-वेरी4. विटामिन 'ए' की कमी

कूट:

ABCD
(a)2134
(b)2341
(c)1234
(d)2431
Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है -
सूची-Iसूची-II
रक्ताल्पता (एनीमिया)लौह-तत्व की कमी
गला घोंटू (ग्वायटर)आयोडीन की कमी
रतौंधी (नाइट-ब्लाइंडनेस)विटामिन 'ए' की कमी
बेरी-वेरीविटामिन 'बी' की कमी

13. किस तत्व की कमी से धंधा रोग हो जाता है? [M.P.P.C.S.(Pre) 1997]

Correct Answer: (c) आयोडीन
Solution:आयोडीन (Iodine) की कमी होने से गले में घेघा (Goitre) नामक रोग हो जाता है। आयोडीन के स्रोत दूध, समुद्री भोजन तथा आयोडीन युक्त नमक (lodised Salt) आदि हैं। आयोडीन थाइरॉक्सिन (Thyroxin) हॉर्मोन का महत्वपूर्ण घटक है।

14. कौन-सा प्रदूषण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग करता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (b) कैडमियम प्रदूषण
Solution:कैडमियम प्रदूषण के कारण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग होता है। अतः विकल्प (b) सही है।

15. शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं? [M.P.P.C.S.(Pre) 1996]

Correct Answer: (c) सेलों का अनियंत्रित बहुगुणन होना, इससे स्वस्थ सेलों का दम घुटना और अंततः मृत्यु होना।
Solution:कैंसर (Cancer) की अवस्था में कोशिकाओं (Cells) का अनियंत्रित बहुगुणन (Multiplication) होता है तथा ये कोशिकाएं पोषक पदार्थों की इतनी अधिक खपत करने लगती हैं कि शरीर की सामान्य कोशिकाओं को पोषक पदार्थों की पूर्ति नहीं हो पाती है। अतः शरीर की कोशिकाएं शनैः शनैः क्षीण होकर समाप्त होने लगती है। कैंसर के रोगी की मृत्यु इसी कारण होती है।

16. रक्त में निम्न की अधिकता से 'ब्लू बेबी सिंड्रोम' नामक बीमारी होती है- [M.P.P.C.S.(Pre) 2014]

Correct Answer: (c) मिथेमोग्लोबिन
Solution:ब्लू बेबी सिंड्रोम (मिथेमोग्लोबिनोमिया) शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करने की रक्त की क्षमता के घटने का परिणाम होता है। पेयजल में नाइट्रेट की अधिकता इसका सबसे सामान्य कारण है। प्रमुख रूप से नवजात शिशु इस रोग से प्रभावित होते हैं। शरीर में जाकर नाइट्रेट नाइट्राइट में परिवर्तित हो जाता है। ये नाइट्राइट लाल रक्त कणिकाओं में उपस्थित हीमोग्लोबिन से अभिक्रिया करके मिथेमोग्लोबिन का निर्माण करते हैं। मिथेमोग्लोबिन की अधिकता से शरीर की कोशिकाओं को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त नहीं होती जिससे त्वचा का रंग नीला पड़ने लगता है और यही स्थिति ब्लू बेबी सिंड्रोम कहलाती है।

17. एलर्जी के कारण कौन-सी बीमारी होती है? [M.P.P.C.S.(Pre) 1991]

Correct Answer: (d) अस्थमा
Solution:एलर्जी (Allergy) किसी विशेष के प्रति मनुष्य की अत्यधिक संवेदनशीलता है, जिससे शारीरिक विसंगतियां उत्पन्न होती हैं। औषधि, परागकण, धूलकण, रासायनिक पदार्थ इत्यादि एलर्जी का कारण बनते हैं, जिन्हें एलर्जन (Allergens) कहते हैं। इनके कारण शरीर में अस्थमा (दमा), ज्वर, सिरदर्द, सर्दी इत्यादि रोग हो जाते हैं।

18. कौन-सा प्रदूषण 'नॉक-नी-सिंड्रोम' के लिए उत्तरदायी है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2019]

Correct Answer: (a) फ्लोराइड
Solution:जल में फ्लोराइड प्रदूषण 'नॉक-नी-सिंड्रोम' (Knock-knee-syndrome) या गेनु वैलगम (Genu Valgum) के लिए उत्तरदायी होता है। फ्लोराइड प्रदूषण हड्डियों के लिए विषाक्त प्रभाव उत्पन्न करता है, जो कि हड्डियों की कमजोरी, फ्रैक्चर और स्थायी विरूपण का कारण बनता है। रिकेट्स और ऑस्टियोकांड्रोडिस्प्लेसिया के कारण भी यह सिंड्रोम हो सकता है।

19. मायोपिया किस अंग का दोष है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2016]

Correct Answer: (c) नेत्र
Solution:मायोपिया (Myopia) या निकट दृष्टि दोष आंखों में होने वाली एक समस्या है, जिसमें निकट की वस्तु साफ-साफ दिखती है, पर दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ती।

20. कौन-सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) पीलिया
Solution:प्रश्नगत बीमारियों में मम्स, कालरा एवं तपेर्दिक संक्रामक रोग हैं, जबकि पीलिया अपने आप में एक संक्रामक रोग नहीं है। पीलिया रोग (Jaundice) में त्वचा एवं नेत्र पीले पड़ जाते हैं तथा मूत्र पीला-हरा-सा एवं मल भूरा हो जाता है।