Correct Answer: (d) पोषण स्तरों की कम संख्या
Solution:पोषण स्तरों में कमी से एक विशेष वर्ग के जीवों की संख्या में वृद्धि होती है, जबकि जैव विविधता में कमी आती है। वहीं जैव विविधता की बढ़ोत्तरी में पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता, उसकी आयु तथा मध्य-व्यवधान सहायक होते हैं। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर है।