Correct Answer: (a) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्रचलित है
Solution:झूम या स्थानांतरित कृषि मुख्यतः जनजाति क्षेत्रों में प्रचालित है, जहां जंगलों को काटकर एवं जलाकर कृषि कार्य किया जाता है एवं कुछ वर्षों में वहां की उर्वरता समाप्त होने पर उसे छोड़कर दूसरी जगह के जंगल को काटकर व जलाकर खेती योग्य भूमि तैयार कर लेते हैं। इसलिए इसे काटो और जलाओ (Slash and burn) कृषि भी कहते हैं। भारत में झूम कृषि को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है- मुख्यतः उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड में 'झूम', मणिपुर में 'पामलू' और' छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में इसे 'दीपा' कहा जाता है।