टिहरी बांध परियोजना

Total Questions: 5

1. टिहरी बांध बना है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) गंगा नदी पर
Solution:टिहरी बांध उत्तराखंड राज्य में टिहरी के नजदीक भागीरथी नदी पर बना है। परंतु भागीरथी विकल्प में न होने के कारण इसका उत्तर गंगा होगा। भागीरथी, गंगा की मूल नदी है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

2. दिए गए चित्र में टिहरी बांध के अवस्थान को चिह्नित किया गया है। [I.A.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) C से
Solution:टिहरी गढ़वाल के मानचित्र को देखने से स्पष्ट होता है कि A अवस्थान भागीरथी पर तथा B अवस्थान भिलांगना नदी पर अवस्थित है। इन दोनों ही नदियों के सम्मिलन बिंदु पर टिहरी बांध (Tehri Dam) का निर्माण किया गया है, जिसे बिंदु C से चिह्नित किया गया है।

3. टिहरी बांध उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (a) भागीरथी नदी पर
Solution:टिहरी बांध एवं जलविद्युत परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर हुआ है। यह भागीरथी और भिलांगना के संगम के आगे उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिले में निर्मित है।

4. टिहरी जलविद्युत परियोजना, निम्नलिखित में से किन नदियों पर बनाई गई है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) भागीरथी एवं भिलांगना
Solution:टिहरी बांध एवं जलविद्युत परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर हुआ है। यह भागीरथी और भिलांगना के संगम के आगे उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिले में निर्मित है।

5. टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर अवस्थित है? [I.A.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (b) भागीरथी
Solution:टिहरी बांध एवं जलविद्युत परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर हुआ है। यह भागीरथी और भिलांगना के संगम के आगे उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिले में निर्मित है।