Correct Answer: (4) वैशाख
Solution:खालसा पंथ की स्थापना बैसाखी के अवसर पर सन् 1699 ई. में सिक्खों के 10वें एवं अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा की गई थी। इसके साथ ही इन्होंने सिक्खों को एक सैन्य संप्रदाय के रूप में परिवर्तित कर दिया। इन्होंने ही पाहुल प्रथा को प्रारंभ किया तथा सिक्खों को पंचमकार (केश, कंघा, कड़ा, कच्छा, कृपाण) धारण करने को कहा।